'मोदी तीसरी बार पीएम बने तो सिर मुंडवा लूंगा', इस आप नेता ने किया ये बड़ा ऐलान

लोकसभा चुनाव के सातों चरण के मतदान के बाद एक्जिट पोल भी आ गए हैं। ऐसे में आप नेता सोमनाथ भारती ने दावा किया है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने तो वह सिर मुंडवा लेंगे।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के सातों चरण का मतदान अब समाप्त हो गया है। ऐसे में सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। चार जून को अब मतगणना के साथ परिणाम घोषित किए जाएंगे। इसके साथ ही एग्जिट पोल के नतीजे भी सामने आ रहे हैं जिसमें एनडीए को बढ़ मिलती दिख रही है। हालांकि आप नेता ने दावा किया है कि मोदी अगर तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते हैं तो वह सिर मुंडवा लेंगे। उन्होंने ये दावा किया है कि चार जून को सभी एग्जिट पोल गलत साबित होंगे। 

सोमनाथ भारती ने कही ये बात
आप नेता सोमनाथ भारती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगर तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते हैं तो सिर मुंडवा लूंगा। मेरी बात को लिखकर रख लो। सोमनाथ ने ये भी दावा किया कि दिल्ली की सभी सात सीटें इंडिया गठबंधन के खाते में जा रही हैं। ये भी कहा कि मोदी का डर उन्हें एग्जिट पोलों को ढीला दिखाने की इजाजत नहीं देता है। इसलिए हम सबको को 4 जून को आने वाले वास्तविक परिणाम का इंतजार करना होगा।

Latest Videos

पढ़ें अरविंद केजरीवाल का वजन 7 किलो घटा नहीं बल्कि एक किलो बढ़ा...ईडी ने कोर्ट में किया दावा

चार सीटों पर आप, तीन पर कांग्रेस ने लड़ा चुनाव
आम आदमी पार्टी ने गठबंधन के तहत दिल्ली में 4 सीटों पर और कांग्रेस ने तीन सीटों पर चुनाव लड़ा है। आप नेता ने कहा है कि पार्टी ने पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली सीट पर चुनाव लड़ा है। जबकि कांग्रेस ने चांदनी चौक, उत्तर पश्चिमी दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली पर चुनाव लड़ा है। वह दावा कर रहे हैं कि सातों सीटों पर इंडिया गठबंधन जीत रहा है।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य