बीजापुर लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, छठीं बार BJP को मिली जीत, Ramesh Jigajinagi को मिले 672781 वोट

BIJAPUR Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में कर्नाटक की बीजापुर (SC) सीट से भारतीय जनता पार्टी के कद्दवार नेता रमेश जिगाजिनागी (Ramesh Jigajinagi) ने जीत दर्ज की है।

 

BIJAPUR Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में कर्नाटक की बीजापुर (SC) सीट से भारतीय जनता पार्टी के कद्दवार नेता रमेश जिगाजिनागी (Ramesh Jigajinagi) ने जीत दर्ज की है। रमेश जिगाजिनागी को इस लोकसभा सीट से कुल 672781 वोट मिले हैं जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार RAJU ALAGUR को 595552 मिले हैं। यहां भारतीय जनता पार्टी की जीत का अंतर 77229 है। अन्य उम्मीदवार इस लोकसभा सीट पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए।

बीजापुर लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े…
- 1999 से 2019 तक लगातार 5 बार से बीजेपी जीत रही है बीजापुर की सीट
- 2019 में बीजापुर लोकसभा सीट पर जिगाजिनागी रमेश चंदप्पा बने थे विनर
- जिगाजिनागी रमेश चंदप्पा के पास 2019 में कुल प्रॉपर्टी 50 करोड़ रु. थी
- रमेश जिगाजिनागी ने 2009 और 2014 का बीजापुर लोकसभा सीट जीता था
- रमेश जिगाजिनागी ने 2014 में अपनी कुल प्रॉपर्टी 8 करोड़ रु. दिखाई थी
- रमेश जिगाजिनागी की प्रॉपर्टी में सिर्फ 5 साल में 6 गुना से ज्यादा इजाफा हुआ
- 2004 में यह सीट बीजेपी के बसनगौड़ा आर पाटिल (यत्नाल) के नाम थी
- बसनगौड़ा आर पाटिल के पास 2004 में कुल दौलत 56 लाख रु. थी, 2 केस

Latest Videos

नोटः लोकसभा चुनाव 2019 में बीजापुर सीट पर 1797587 वोटर थे, जबकि 2014 में यह संख्या 1622635 था। 2019 के इलेक्शन में बीजेपी प्रत्याशी जिगाजिनागी रमेश चंदप्पा को जनता ने 2019 में सांसद की कुर्सी पर बैठाया था। उन्हें 635867 वोट मिला था, जबकि दूसरे नंबर के जनता दल (सेक्युलर) उम्मीदवार डॉ. सुनीता देवानंद चव्हाण को 377829 वोट मिला था। वहीं, लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान बीजापुर सीट पर बीजेपी का कब्जा था। रमेश जिगाजिनागी को 471757 वोट, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार प्रकाश राठौड़ को 401938 वोट मिला था। हार का अंतर सिर्फ 69819 वोट था।


पढ़ें लोकसभा इलेक्शन 2024 रिजल्ट का हर अपडेट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम