कोरोना वैक्सीन की उपलब्धि पर बिल गेट्स ने भारत की लीडरशिप की तारीफ की, कहा- यह देखकर खुशी होती है

भारत में दो कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी मिलने के साथ ही विवाद खड़ा हो गया है। सपा नेता अखिलेश यादव ने तो इसे लगवाने से ही मना कर दिया। वहीं माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के संस्थापक बिल गेट्स ने भारत की इस उपलब्धि की तारीफ की।

Asianet News Hindi | Published : Jan 5, 2021 5:04 AM IST / Updated: Jan 05 2021, 10:55 AM IST

नई दिल्ली. भारत में दो कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी मिलने के साथ ही विवाद खड़ा हो गया है। सपा नेता अखिलेश यादव ने तो इसे लगवाने से ही मना कर दिया। वहीं माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के संस्थापक बिल गेट्स ने भारत की इस उपलब्धि की तारीफ की। 

बिल गेट्स ने इस खबर को री-ट्वीट कर जाहिर की खुशी

Latest Videos

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, भारत की लीडरशिप में वैज्ञानिक खोज और वैक्सीन उत्पादन की क्षमता को देखकर खुशी महसूस होती है। दुनिया कोरोना महामारी को खत्म करने के प्रयास में जुटी हुई है। 

डब्ल्यूएचओ ने भारत की वैक्सीन की तारीफ की
WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) के प्रमुख टेड्रोस अधानोम घेब्रेरियेसेस ने भारत की तारीफ की है। उन्होंने कहा, भारत ने लगातार निर्णायक फैसला लेकर यह दिखा दिया है कि कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए संकल्प लिया है। दुनिया में कोरोना वैक्सीन उत्पादक देशों में भी खुद को स्थापित कर लिया है। अगर हम एक साथ काम करेंगे तो हम सुनिश्चित कर सकते हैं कि वैक्सीन का उपयोग सबसे कमजोर लोगों की रक्षा के लिए किया जाए। 

कोवैक्सीन और कोविशील्ड को मिली मंजूरी
देश में भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड को वैक्सीनेशन की मंजूरी मिल गई है। पीएम मोदी ने कहा, भारत दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन प्रोग्राम को शुरू करने वाला है। नेशनल मेट्रोलॉजी कॉनक्लेव को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए पीएम ने मेड इन इंडिया वैक्सीन के लिए वैज्ञानिकों और तकनीशियनों की सराहना की।

पीएम ने कहा, इस बात का पूरा ख्याल रखा जाए कि मेड इन इंडिया प्रोडक्ट्स की वैश्विक मांग तो हो ही, लेकिन वैश्विक स्वीकारता भी हो। गुणवत्ता उतनी ही महत्वपूर्ण है जितनी कि मात्रा। 

Share this article
click me!

Latest Videos

धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता