चीनी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने भारत के खिलाफ उगला जहर, लिखा - CDS का हेलिकॉप्टर क्रैश भारतीय सेना की खामी

 चीन (China) के सरकारी मीडिया ग्‍लोबल टाइम्‍स (Global Times) ने CDS के हेलिकॉप्‍टर क्रैश (Helicopter Crash) के लिए भारतीय सेना (Indian Army) के  खिलाफ जहर उगला है। उसने CDS के हेलिकॉप्टर हादसे को भारतीय सेना की खामी करार दिया।

नई दिल्ली। बुधवार 8 दिसंबर को को देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) का हेलिकॉप्टर (Helicopter Crash) तमिलनाडु में क्रैश हो गया था। हादसे में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका समेत 13 लोगों का निधन हो गया। घटना के बाद से यह सवाल पहली बना हुआ है कि इतना एडवांस Mi-17V5 हेलिकॉप्टर आखिर कैसे क्रैश हो गया, जबकि यह वेदर रडार, ऑटो पायलट और अन्य स्मार्ट फीचर्स से लैस है। दुनियाभर के मीडिया ने हादसे में मृत लोगों को श्रद्धांजलि दी, लेकिन चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। चीन के सरकारी मीडिया ग्‍लोबल टाइम्‍स ने CDS के हेलिकॉप्‍टर क्रैश के लिए भारतीय सेना (Indian Army) के  खिलाफ जहर उगला है। उसने CDS के हेलिकॉप्टर हादसे को भारतीय सेना की खामी करार दिया। उसने भारतीय सैनिकों को अनुशासनहीन भी कहा है। अखबार ने कहा कि रावत के निधन से भारतीय सेना को आधुनिक बनाने के मिशन को भारी झटका लगा है।  

लिखा- चीन विरोधी अफसर के जाने के बाद भी भारत का रुख नहीं बदलेगा
ग्लाबल टाइम्स ने जनरल रावत को चीन विरोधी करार दिया। अखबार ने जहर उगलते हुए लिखा कि बुधवार को एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में भारत के रक्षा प्रमुख की मौत ने न केवल भारतीय सेना के अनुशासन और युद्ध की तैयारियों की कमी को उजागर किया, बल्कि देश के सैन्य आधुनिकीकरण को भी भारी झटका दिया। अखबार ने विश्लेषकों के हवाले से लिखा कि चीन विरोधी शीर्ष रक्षा अधिकारी के चले जाने के बावजूद दोनों देशों के सीमावर्ती क्षेत्रों में चीन के प्रति भारत के आक्रामक रुख में बदलाव की संभावना नहीं है।

Latest Videos

एसओपी का पालन नहीं करते भारतीय सैनिक 
ग्लोबल टाइम्स ने एक्सपर्ट्स के हवाले से लिखा कि हादसे के सभी संभावित कारण रूसी कंपनी के Mi-17V5 हेलिकॉप्टर की बजाय मानवीय कारकों की ओर इशारा कर रहे हैं। उसने लिखा है कि हेलिकॉप्टर में लॉजिस्टिक सपोर्ट और मेंटिनेंस की समस्या भी हो सकती है, क्योंकि भारतीय सैनिक एसओपी का पालन नहीं करते।  

दो दिन पहले अमेरिका पर उठाए थे सवाल
इससे पहले रक्षा मामलों के जानकार प्रोफेसर ब्रह्मा चेलानी ने एक ट्वीट में सीडीएस रावत और और ताइवान के जनरल स्टाफ के प्रमुख के हेलिकॉप्टर क्रैश के बीच समानताएं बताई थीं। उन्होंने लिखा था कि  2020 की शुरुआत में ताइवान के जनरल स्टाफ के प्रमुख, जनरल शेन यी-मिंग का हेलकॉप्टर भी क्रैश हुआ था और दो प्रमुख जनरलों सहित 7 लोगों की इस दुर्घटना में मौत हो गई थी। इन दोनों ही क्रैश में दोनों देशों के उन खास शख्सियतों की मृत्यु हुई, जो चीन की आक्रामकता के खिलाफ काफी महत्वपूर्ण चेहरे थे।
इस पर चीन ने उन्हें जवाब देते हुए कहा था कि यदि ऐसा है तो अमेरिका पर भी आरोप लगाए जा सकते हैं, क्योंकि वह S-400 डील को लेकर भारत का विरोध कर रहा है।  

यह भी पढ़ें
CDS बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश में चीन के नाम पर भड़का ग्लोबल टाइम्स, लिखा - अमेरिका पर भी सवाल उठाने चाहिए
कैसे आग के गोले में तब्दील हुआ CDS Bipin Rawat का हेलिकॉप्टर, क्रैश से ठीक पहले का वो आखिरी Video

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice