Corona Virus: ओमिक्रोन के खतरे को टालने बूस्टर डोज पर फैसला करने NTAGI की मीटिंग, WHO ने जमाखोरी पर चेताया

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन(Omicron) को लेकर केंद्र और राज्य सरकारें अलर्ट मोड पर हैं। कोरोना की बूस्टर डोज पर फैसला करने के लिए राष्ट्रीय टीकाकरण तकनीकी परामर्श समूह (NTAGI) की आज बैठक होगी। इससे पहले 6 दिसंबर को भी बैठक हुई थी।
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 10, 2021 3:33 AM IST / Updated: Dec 10 2021, 09:06 AM IST

नई दिल्ली. तमाम विशेषज्ञों का मानना है कि फरवरी में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन(Omicron) के चलते तीसरी लहर आ सकती है। इस बीच NTAGI बच्चों को वैक्सीन देने पर विचार-विमर्श कर रहा है।  कोरोना की बूस्टर डोज पर फैसला करने के लिए राष्ट्रीय टीकाकरण तकनीकी परामर्श समूह (NTAGI) की आज बैठक होगी। इससे पहले 6 दिसंबर को भी बैठक हुई थी। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि ओमिक्रोन कोरोना के पिछले वैरिएंट के तुलना में अधिक खतरनाक नहीं है। हालांकि बूस्टर शॉट्स के लिए COVID-19 टीकों की जमाखोरी पर अमीर देशों को WHO ने चेतावनी भी दी है। दुनिया में कई ऐसे देश हैं, जो वैक्सीन के लिए परेशान हैं। WHO पहले ऐसे देशों को वैक्सीन देने पर जोर देता आया है।ओमिक्रोन(Omicron) 57 देशों में पहुंच चुका है। इस बीच भारत में वैक्सीनेशन का आंकड़ा भी तेजी से आगे बढ़ रहा है।

जानिए इस समय क्या चल रहा है
6 दिसंबर को राष्ट्रीय टीकाकरण तकनीकी परामर्श समूह (NTAGI) की बैठक बूस्टर डोज़ पर चर्चा की गई थी। इस संबंध में टॉस्क फोर्स के सदस्य राहुल पंडित ने बताया कि टॉस्क फोर्स इस संबंध में अध्ययन कर रही है। अभी कुछ निर्णय नहीं लिया गया है। छोटे बच्चों का वैक्सीनेशन पर अध्ययन चालू है।

गुजरात: राज्य में ओमिक्रान का एक मामला आने से वडोदरा प्रशासन ने 2 अस्पतालों में ओमिक्रोन डेडिकेटेड वार्ड तैयार किए हैं। SSG अस्पताल के सुपरिटेंडेंट रंजन अय्यर ने बताया, “ओमिक्रोन को देखते हुए हमारे पास वेंटीलेटर, ऑक्सीजन, दवाइयां की तैयारी है।”

गुजरात: अहमदाबाद नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम सामुदायिक हॉल और पार्टी स्थल में जाकर लोगों को कोविड की दूसरी डोज़ लगा रही है। एक डॉक्टर ने ANI को बताया, “हम पार्टी स्थल में जाकर उन लोगों का वैक्सीनेशन कर रहे हैं जिनकी कोविड की दूसरी डोज़ लगवाने का समय करीब है या पूरा हो चुका है।”

राजस्थान: जयपुर के RUHS अस्पताल में भर्ती सभी 9 ओमिक्रॉन पॉजिटिव मरीजों की दोनों रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। सभी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, 7 दिन होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई है।

अमेरिका के शीर्ष वैज्ञानिक व प्रेसिडेंट बिडेन (President Biden) के चीफ मेडिकल एडवाइजर (Chief Medical Advisor) एंथोनी फॉसी (Anthony Fauci) ने कहा कि नए कोविड-19 (Covid-19)  संस्करण 'ओमीक्रोन' (Omicron) की गंभीरता को आंकने में हफ्तों लगेंगे, लेकिन शुरुआती संकेतों ने यह लग रहा है कि यह पहले के वेरिएंट अधिक घातक नहीं बल्कि सबसे हल्का है।

यह भी पढ़ें
Corona Virus, ओमिक्रोन के खतरे के बीच देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 130.39 करोड़ के पार
अमेरिका के शीर्ष वैज्ञानिक Anthony Fauci का दावा, डेल्टा से घातक नहीं है Omicron
corona virus: ओमिक्रोन ला सकता है तीसरी लहर, लेकिन भारतीयों पर इसका असर खतरनाक नहीं होगा

 

Share this article
click me!