CDS बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश में चीन के नाम पर भड़का ग्लोबल टाइम्स, लिखा - अमेरिका पर भी सवाल उठाने चाहिए

Published : Dec 09, 2021, 04:06 PM ISTUpdated : Dec 09, 2021, 04:16 PM IST
CDS बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश में चीन के नाम पर भड़का ग्लोबल टाइम्स, लिखा - अमेरिका पर भी सवाल उठाने चाहिए

सार

प्रोफेसर ब्रह्मा चेलानी ने हेलिकॉप्टर क्रैश (Helicopter crash)को लेकर ट्वीट्स में चीन के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाने वाले सीडीएस रावत और ताइवान के जनरल प्रमुख के हेलिकॉप्टर क्रैश की समानताओं को उजागर किया। इस पर ग्लोबल टाइम्स ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि आपके नजरिए के हिसाब से तो अमेरिका पर भी शक किया जा सकता है।

नई दिल्ली।  बुधवार को देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) का हेलिकॉप्टर क्रैश (Helicopter Crash) तमिलनाडु में क्रैश हो गया। हादसे में सीडीएस रावत और उनकी पत्नी मधुलिका समेत 13 लोगों का निधन हो गया। कुछ लोग इस घटना पर शोक जता रहे हैं तो कई अपनी राय रख रहे हैं। इस मामले में अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा और हथियार नियंत्रण के मुद्दों के विशेषज्ञ, भू-रणनीतिकार और लेखक ब्रहमा चेलानी ने भी एक ट्वीट किया, जो चीनी मीडिया ग्लोबल टाइम्स को चुभा। ग्लोबल टाइम्स ने यूं तो जनरल रावत के निधन से जुड़ी घटनाओं पर बहुत ज्यादा कवरेज नहीं किया, लेकिन इस ट्वीट पर जरूर अपनी प्रतिक्रिया दे डाली।
दरअसल,  प्रोफेसर चेलानी ने चीन के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाने वाले सीडीएस रावत और ताइवान के जनरल प्रमुख के हेलिकॉप्टर क्रैश की समानताओं को इस ट्वीट के जरिये उजागर किया। इस पर ग्लोबल टाइम्स ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि आपके नजरिए के हिसाब से तो अमेरिका पर भी शक किया जा सकता है। इसके बाद प्रोफेसर चेलानी ने भी ग्लोबल टाइम्स को जवाब दिया। 

दो हादसों में उनकी जान गई तो चीन के खिलाफ थे
प्रोफेसर चेलानी ने अपने पहले ट्वीट में लिखा कि पिछले 20 महीनों में चीन के साथा सीमा पर तनाव के चलते हिमालयी मोर्चे पर युद्ध जैसी स्थिति पैदा हो गई है। भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, जनरल रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सैन्य कर्मियों की हेलिकॉप्टर क्रैश में त्रासदी भरी मृत्यु की घटना इससे ज्यादा बुरे वक्त पर नहीं हो सकती थी। 

 

चेलानी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि सीडीएस रावत की मृत्यु और ताइवान के जनरल स्टाफ के प्रमुख की मौत के बीच डरावनी समानताएं हैं। 2020 की शुरुआत में ताइवान के जनरल स्टाफ के प्रमुख, जनरल शेन यी-मिंग का हेलकॉप्टर भी क्रैश हुआ था और दो प्रमुख जनरलों सहित 7 लोगों की इस दुर्घटना में मौत हो गई थी। इन दोनों ही क्रैश में दोनों देशों के उन खास शख्सियतों की मृत्यु हुई, जो चीन की आक्रामकता के खिलाफ काफी महत्वपूर्ण चेहरे थे।

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि इन अजीब समानताओं का ये मतलब नहीं है कि दोनों हेलकॉप्टर दुर्घटनाओं में कोई कनेक्शन है या किसी बाहरी ताकत का हाथ है। कुछ भी हो, हर दुर्घटना ने देश के भीतर महत्वपूर्ण प्रश्न उठाए हैं, विशेष रूप से शीर्ष जनरलों को ले जाने वाले सैन्य हेलकॉप्टरों के रखरखाव के बारे में। 

ग्लोबल टाइम्स का चेलानी को जवाब 
ग्लोबल टाइम्स ने चेलानी के ट्वीट पर कटाक्ष भरे अंदाज में लिखा कि इस नजरिए के हिसाब से तो अमेरिका की भी इस हेलिकॉप्टर क्रैश में भूमिका हो सकती है, क्योंकि भारत और रूस, एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली के साथ आगे बढ़ रहे हैं और अमेरिका ने इस डील को लेकर कड़ा विरोध जताया है। इस पर प्रोफेसर चेलानी ने ग्लोबल टाइम्स के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा कि चीन के सरकारी मीडिया का मुखपत्र कैसे मेरे ट्वीट थ्रेड के जरिए गलतफहमी पैदा करने की कोशिश कर रहा है कि सीडीएस रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश के पीछे अमेरिका का हाथ है, क्योंकि भारत रूस के साथ एस-400 मिसाइल डील कर रहा है। ये ट्वीट्स चीन के प्रशासन की भ्रष्ट मानसिकता को दर्शाते हैं। 

यह भी पढ़ें
CDS Bipin Rawat salute: पार्थिव शरीर लेकर जा रही एम्बुलेंस का मामूली एक्सीडेंट, रास्तेभर लोगों ने बरसाए फूल
कैसे आग के गोले में तब्दील हुआ CDS Bipin Rawat का हेलिकॉप्टर, क्रैश से ठीक पहले का वो आखिरी Video

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: इंडिगो CEO को कारण बताओ नोटिस, 24 घंटे में जवाब नहीं तो होगा कड़ा एक्शन
इंडिगो क्राइसिस के बीच बड़ी राहत: सरकार ने तय किए फ्लाइट टिकट रेट्स, जानें नई कीमतें