देश के अखबारों का Bipin Rawat को आखिरी सलाम... किसी ने लिखा- राष्ट्रीय शॉक, किसी ने कहा- 'The Last Salute'

अंग्रेजी के अखबरों टाइम्स ऑफ इंडिया (Times Of India) और हिंदुस्तान टाइम्स (Hindustan Times) ने सीधी हैडलाइन ली है तो हिंदी के अखबार दैनिक भास्कर (Dainik Bhaskar) ने 'राष्ट्रीय शॉक' को हैडलाइन बनाया है। कई अखबारों ने 'आखिरी सैल्यूट' हैडलाइन बनाई है। 

नई दिल्ली। भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस बिपिन रावत (Bipin Rawat) के हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन की खबर देश भर के अखबारों में आज पहले पन्ने पर रही। ज्यादातर अखबारों ने पेज के 70 प्रतिशत तक हिस्से पर उनकी खबर और उपलब्धियों को छापा है। अंग्रेजी के अखबरों टाइम्स ऑफ इंडिया और हिंदुस्तान टाइम्स ने सीधी हैडलाइन ली है तो हिंदी के अखबार दैनिक भास्कर ने 'राष्ट्रीय शॉक' हैडलाइन बनाई है। जानें, देश के अखबारों में हेलिकॉप्टर क्रैश की हैडलाइन... 

  
Times Of India : अंग्रेजी अखबार ने सीधी हैडलाइन दी है।  टाइम्स ऑफ इंडिया (Delhi) ने जलते हुए हेलिकॉप्टर और सीडीएस की पत्नी के साथ उनका फोटो लगाकर हैडलाइन में लिखा है - India's 1st CDS Killed In Chopper Crash. अखबार ने सात कॉलम में इस खबर को लेने के साथ ही अंदर भी इस खबर को जगह दी है। 

Latest Videos

दैनिक भास्कर : पहले पेज पर मुख्य हैडलाइन बनाई है -'राष्ट्रीय शॉक।' अखबार ने सीडीएस के सैल्यूट करते हुए फोटो के साथ मास्ट हैड पर घटना का ब्योरा और कारण हेलिकॉप्टर की नीची उड़ान बताया है। हिंदी भाषी इस अखबार ने लेफ्टिनेंट जनरल अश्विनी कुमार के हवाले से बताया है कि जनरल रावत जवानों को वॉट्सऐप नंबर देकर उनकी समस्याएं सुलझाते थे। इस अखबार ने अगले सीडीएस के बारे में भी जानकारी दी है। 

दैनिक जागरण :  'देश ने खोया सबसे बड़ा सैन्य अफसर' हैडलाइन के साथ पूरे पेज का कवरेज किया है। पहले पन्ने पर उसने जनरल रावत के साहसिक और सटीक फैसलों को लेकर स्टोरी बनाने के साथ ही घटनाक्रम से जुड़े सभी बिंदुओं को पहले पेज पर समाहित किया है। 

पत्रिका : 'देश के पहले सीडीएस को आखिरी सलाम' हैडलाइन के साथ खबर बनाई है। पूरे पेज में जनरल रावत से जुड़ी खबरों के अलावा हेलिकॉप्टर Mi-17V5 की भी जानकारी दी गई है। अखबार ने लिखा है - नहीं रहा उरी हमले का सर्जिकल स्ट्राइक से बदला लेने वाला। 

हिन्दुस्तान : 'जांबाज जनरल रावत नहीं रहे' हैडलाइन के साथ आधे पेज की खबर छापी है। इसमें अखबार ने घटना की टाइमलाइन के साथ प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री के बयान लिए हैं। अखबार ने अंदर के दो पेजों पर भी जनरल रावत से जुड़ी सामग्री पाठकों के लिए रखी है। 
 


अमर उजाला : इस अखबर ने हैडलाइन ' नहीं रहे जनरल रावत' के साथ पूरी खबर लगाई है। अखबार ने आखिरी सैल्यूट देते हुए जनरल रावत को श्रद्धांजलि दी है। खबर में प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से लिखा गया है कि पेड़ों से टकराकर हेलिकॉप्टर जल उठा। इसमें हादसे की संभावित वजहें खराब मौसम, विजिबिलिटी, भौगोलिक स्थिति और तकनीकी खराबी बताई गई है। 

आई नेक्सट : शीर्षक 'The Last Salute' के साथ खबर को आठ कॉलम में लगाया है। इसमें घटनास्थल का पूरा ब्योरा नक्शे के साथ देने के अलावा हादसे की वजहें और जानकारियां भी दी हैं। 



प्रभात खबर :
झारखंड के अखबार ने 'नहीं रहे सीडीएस जनरल रावत' शीर्षक से खबर लगाई है। इसमें उनके जीवन से जुड़े पहलुओं और झारखंड के एक पूर्व सैनिक के साथ रावत का फोटो लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। 

THE HINDU : Rawat, 12 other Killed in T.N Chopper Crash  हैडलाइन के साथ खबर लगाई है। 

Hindustan Times  ने भी सीडीएस और जलते हेलिकॉप्टर के अवशेषों के साथ- Chopper crash Kills CDS Rawat, 12 Others हैडलाइन ली है।

यह भी पढ़ें
World Media की नजर में Bipin Rawat: डॉन ने की तारीफ, NYT ने लिखा- चीन को आंखें दिखा बाइडेन के करीब आए रावत
Bipin Rawat Plane Crash: 6 चश्मदीदों ने बताई दर्दनाक कहानी, पहले लगा धरती फट रही-सैकड़ों लोग मरते अगर..

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts