Corona Virus, ओमिक्रोन के खतरे के बीच देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 130.39 करोड़ के पार

कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन(Omicron) 57 देशों में पहुंच चुका है। इस बीच भारत में वैक्सीनेशन का आंकड़ा भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। भारत में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 130.39 करोड़ के पार हो गया है। शुरुआती रिसर्च में यह सामने आया है कि यह वायरस अधिक खतरनाक नहीं है, लेकिन सतर्कता जरूरी है। खासकर; वैक्सीन के दोनों डोज जरूर लगवाएं।

Asianet News Hindi | Published : Dec 9, 2021 7:48 AM IST / Updated: Dec 09 2021, 01:20 PM IST

नई दिल्ली. कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन(Omicron) के खतरे के बीच भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान(nationwide vaccination campaign) के तहत अब तक 130.39 करोड़ कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 80,86,910 वैक्सीन की खुराक देने के साथ ही भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 9 दिसंबर की सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 130.39 करोड़ (1,30,39,32,286) के अहम पड़ाव से अधिक हो गया। इस उपलब्धि को 1,35,89,181 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है।

(यह तस्वीर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया-Dr Mansukh Mandaviya ने अपने twitter पर शेयर करते हुए लिखा-लक्ष्य विशाल, प्रयास बेमिसाल#HarGharDastak अभियान के तहत फ़ूड कॉर्पोरेशन गोदाम के कामगारों को वैक्सीन लगाई गई।)

देश में कोरोना की मौजूदा स्थिति
पिछले 24 घंटों में 8,251 रोगियों के ठीक होने के साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की कुल संख्या बढ़कर 3,40,97,388 हो गई है। नतीजतन, भारत में स्वस्थ होने की दर 98.36% है। मार्च 2020 के बाद से ये अधिकतम है। पिछले 42 दिनों से लगातार 15,000 से कम दैनिक नए कोविड मामले दर्ज किए जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 9,419 नए मरीज सामने आए हैं।

एक्टिव केस और जांचें
वर्तमान में 94,742 सक्रिय रोगी हैं। वर्तमान में ये सक्रिय मामले देश के कुल पुष्टि वाले मरीजों का 0.27 प्रतिशत हैं। यह मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। देश भर में जांच क्षमता का विस्तार लगातार जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 12,89,983 जांच की गई हैं। भारत ने अब तक कुल 65.19 करोड़ (65,19,50,127) जांच की गई हैं। देश भर में जांच क्षमता को बढ़ाया गया है, साप्ताहिक पुष्टि वाले मामलों की दर 0.74 प्रतिशत है जो पिछले 25 दिनों से लगातार 1% से कम बनी हुई है। दैनिक रूप से पुष्टि वाले मामलों की दर 0.73 प्रतिशत है। दैनिक सकारात्मकता दर पिछले 66 दिनों से 2 प्रतिशत से कम और लगातार 101 दिनों से दैनिक 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है।

राज्यों के पास अभी भी 19 करोड़ से अधिक बिना यूज डोज मौजूद
केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की 140 करोड़ से अधिक (1,40,01,00,230) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं। अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 19 करोड़ से अधिक (19,08,75,946) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्‍ध है, जिन्हें लगाया जाना है।

यह भी पढ़ें
corona virus: ओमिक्रोन ला सकता है तीसरी लहर, लेकिन भारतीयों पर इसका असर खतरनाक नहीं होगा
India75BRO: रोड सेफ्टी का संदेश देने 75 बाइकर्स 75 दिनों में तय करेंगे 20000Km की दूरी
कानपुर: जूनियर डॉक्टर की हड़ताल में मर रहे मरीज जिम्मेदार बोले 'सब रूटीन मौतें'

 

Share this article
click me!