सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 मई को वाराणसी में रोड शो करेंगे। इसके एक दिन बाद 14 मई को नामांकन दाखिल करेंगे।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई को उत्तर प्रदेश के वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे। इससे एक दिन पहले 13 मई को नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में रोड शो करेंगे। यह भाजपा का भव्य शक्ति प्रदर्शन होगा। वाराणसी में नरेंद्र मोदी का मुकाबला कांग्रेस के उम्मीदवार अजय राय से है।

वाराणसी में सातवें चरण में चुनाव होगा। यहां 1 जून को मतदान होगा। वोटों की गिनती 4 जून को होगी। सातवें चरण के लिए नामांकन 7 मई से शुरू होगा। नामांकन का आखिरी तारीख 14 मई है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पार्टी के यूपी प्रमुख अजय राय को वाराणसी सीट से पीएम मोदी के खिलाफ खड़ा किया गया है। अजय राय वाराणसी से तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं। 2014 और 2019 में भी उन्होंने वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ा और हार का सामना किया।

श्याम रंगीला भी वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव

अजय राय के अलावा स्टैंड-अप कॉमेडियन श्याम रंगीला ने भी पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ने की घोषणा की है। रंगीला राजस्थान के रहने वाले हैं। वह पीएम मोदी की अनोखी नकल उतारने के लिए मशहूर हैं। रंगीला ने 1 मई को वाराणसी से चुनाव लड़ने की घोषणा की।

2019 के चुनाव में नरेंद्र मोदी को मिली थी 4,79,505 मतों से जीत

वाराणसी सीट भाजपा के गढ़ की तरह है। 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां से प्रधानमंत्री को 4,79,505 मतों के अंतर से भारी जीत मिली थी। पीएम मोदी को 6,74,664 वोट मिले। दूसरे नंबर पर रहीं समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार शालिनी यादव को 1,95,159 वोट मिले।

यह भी पढ़ें- वायनाड से रायबरेली आए राहुल को PM ने दी सांत्वना, उधर मोदी को मिला संत का आर्शीवाद- WATCH VIDEO

2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान वाराणसी से नरेंद्र मोदी को 3.37 लाख वोटों के बड़े अंतर से जीत मिली थी। उन्होंने आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को हराया था। केजरीवाल करीब 2 लाख वोट हासिल करने में कामयाब रहे थे।

यह भी पढ़ें- रायबरेली से राहुल गांधी ने दाखिल किया नामांकन, किशोरी लाल शर्मा ने अमेठी से भरा पर्चा