भारतीय सेना के प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि एलओसी पर कभी भी हालात बिगड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि हर हालात के लिए तैयार रहना होगा। बता दें कि बिपिन रावत 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं। भारतीय सेना के उप-प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाने अगले सेना थल सेना प्रमुख होंगे।
नई दिल्ली. भारतीय सेना के प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि एलओसी पर कभी भी हालात बिगड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि हर हालात के लिए तैयार रहना होगा। बता दें कि बिपिन रावत 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं। भारतीय सेना के उप-प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाने अगले सेना थल सेना प्रमुख होंगे।
- रिपोर्ट्स है कि पाकिस्तान बौखलाया हुआ है, वह किसी भी हरकत को अंजाम दे सकता है। उन्होंने कहा, "जब हम जम्मू-कश्मीर कहते हैं तो इसमें पीओके और गिलगित-बाल्टिस्तान शामिल हैं, इसलिए पीओके और गिलगित-बाल्टिस्तान एक अधिकृत क्षेत्र बन जाता है। ऐसा क्षेत्र जो हमारे पश्चिमी पड़ोसी द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है।"
"370 पर कर दिया था बवाल"
बिपिन रावत ने बताया, "पाकिस्तान अचानक जाग गया है। उसने अनुच्छेद 370 पर बवाल खड़ा कर दिया है? ऐसा इसलिए है, क्योंकि यह क्षेत्र जहां पाकिस्तान द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया गया है।"