एलओसी पर कभी भी बिगड़ सकते हैं हालात, बिपिन रावत ने कहा, हर हालात के लिए रहे तैयार

Published : Dec 18, 2019, 07:49 PM IST
एलओसी पर कभी भी बिगड़ सकते हैं हालात, बिपिन रावत ने कहा, हर हालात के लिए रहे तैयार

सार

भारतीय सेना के प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि एलओसी पर कभी भी हालात बिगड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि हर हालात के लिए तैयार रहना होगा। बता दें कि बिपिन रावत 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं। भारतीय सेना के उप-प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाने अगले सेना थल सेना प्रमुख होंगे।

नई दिल्ली. भारतीय सेना के प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि एलओसी पर कभी भी हालात बिगड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि हर हालात के लिए तैयार रहना होगा। बता दें कि बिपिन रावत 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं। भारतीय सेना के उप-प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाने अगले सेना थल सेना प्रमुख होंगे।

- रिपोर्ट्स है कि पाकिस्तान बौखलाया हुआ है, वह किसी भी हरकत को अंजाम दे सकता है। उन्होंने कहा, "जब हम जम्मू-कश्मीर कहते हैं तो इसमें पीओके और गिलगित-बाल्टिस्तान शामिल हैं, इसलिए पीओके और गिलगित-बाल्टिस्तान एक अधिकृत क्षेत्र बन जाता है। ऐसा क्षेत्र जो हमारे पश्चिमी पड़ोसी द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है।"

"370 पर कर दिया था बवाल"
बिपिन रावत ने बताया, "पाकिस्तान अचानक जाग गया है। उसने अनुच्छेद 370 पर बवाल खड़ा कर दिया है? ऐसा इसलिए है, क्योंकि यह क्षेत्र जहां पाकिस्तान द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया गया है।" 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

चीन-पाकिस्तान की चाल पर भारत ने फेरा पानी! बंगाल की खाड़ी में नेवी का नया बेस, बांग्लादेश भी रडार पर
कौन हैं मुफ्ती नूर अहमद नूर, जिन पर तालिबान ने जताया भरोसा?