दिल्ली: मृत पाए गए 15 कौओं में बर्ड फ्लू मिला, 26 जनवरी तक लाल किले में सार्वजनिक एंट्री पर बैन

राजधानी में लाल किले के पास 15 मृत कौए पाए गए थे, जब उनका टेस्ट किया गया तो पता चला कि वे बर्ड फ्लू पॉजीटिव हैं। टेस्ट करने के लिए सैंपल को जालंधर और भोपाल भेजा गया था। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 19, 2021 10:45 AM IST

नई दिल्ली. राजधानी में लाल किले के पास 15 मृत कौए पाए गए थे, जब उनका टेस्ट किया गया तो पता चला कि वे बर्ड फ्लू पॉजीटिव हैं। टेस्ट करने के लिए सैंपल को जालंधर और भोपाल भेजा गया था। 

लाल किला 26 जनवरी तक बंद
अधिकारियों ने कहा है कि लाल किला अब 26 जनवरी तक बंद रहेगा। पर्यटकों को बर्ड फ्लू के खतरे से बचाने के लिए 19 जनवरी से 26 जनवरी तक लाल किले में सार्वजनिक प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। 

इस बीच दिल्ली हाईकोर्ट ने गाजीपुर पोल्ट्री बाजार को लेकर याचिका की सुनवाई स्थगित कर दी है। यह याचिका 8 मार्च को सुनवाई के लिए टाल दी गई है। 12 जनवरी को कृषि बोर्ड ने दिल्ली हाईकोर्ट को बताया था कि वर्तमान में बर्ड फ्लू के डर से गाजीपुर बाजार बंद है।

5 राज्यों में पोल्ट्री पक्षियों में बर्ड फ्लू
केंद्र ने कहा कि अभी 5 राज्यों में पोल्ट्री पक्षियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। पक्षियों को मारने का अभियान तेज कर दिया गया है। 9 राज्यों ने कौवों, प्रवासी पक्षियों और जंगली पक्षियों में बर्ड फ्लू की खबर है। महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, हरियाणा और छत्तीसगढ़ उन पांच राज्यों में शामिल हैं, जहां त्वरित प्रतिक्रिया टीम (आरआरटी) पोल्ट्री पक्षियों को मारा रही है।

Share this article
click me!