PAK से आए हिंदू शरणार्थी की बेटी 'नागरिकता' को मिला जन्म प्रमाणपत्र, मोदी ने जिक्र किया तो हुई मशहूर

एनडीएमसी ने सोमवार को राजधानी के पुनर्वास कालोनी में रहने वाले एक पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थी की बेटी 'नागरिकता' को उसका जन्म प्रमाण पत्र सौंपा
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 31, 2019 5:46 AM IST / Updated: Dec 31 2019, 11:21 AM IST

नई दिल्ली: संशोधित नागरिकता कानून को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच भाजपा के नेतृत्व वाले उत्तरी दिल्ली नगर निगम(एनडीएमसी) ने सोमवार को राजधानी के पुनर्वास कालोनी में रहने वाले एक पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थी की बेटी 'नागरिकता' को उसका जन्म प्रमाण पत्र सौंपा।

बच्ची की दादी मीरा दास (40) ने पहले कहा था कि बच्ची का जन्म नौ दिसंबर को हुआ था और राज्यसभा में संशोधित नागरिकता विधेयक के पारित होने के बाद हमने इसका नाम 'नागरिकता' रखने का फैसला किया। बीते 11 दिसंबर को सीएबी(अब अधिनियम) को लोकसाभा में पारित कर दिया गया था।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!