
BJP vs Congress. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) ने कांग्रेस पर करारा हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट करके राहुल गांधी और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को यूपीए कार्यकाल की याद दिलाई। बीजेपी ने कांग्रेस को याद दिलाया कि उन्हें 2004 से 2014 के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार, आर्थिक पतन को याद करना चाहिए, जिसके बारे में उस वक्त एक प्रसिद्ध अर्थशास्त्री ने भी चेताया था।
अर्थशास्त्री ने क्या दी थी चेतावनी
कांग्रेस नीत यूपीए के कार्यकाल में जिस तरह की आर्थिक नीतियां बनाई गईं, उससे हालात दिन ब दिन खराब होते गए। यूपीए की पॉलिसीज का ही नतीजा था कि देश की 95 फीसदी युवा आबादी अंडरपेड थी और महत्वपूर्ण सेक्टर्स में भी जॉब सुरक्षित नहीं थी। कांग्रेस की अर्थनीति एक तरह से भ्रष्टाचार के मॉडल पर आधारित थी जिसने क्रोनी कैपिटलिज्म को बढ़ावा दिया। उन्होंने यूपीए कार्यकाल के 10 सालों में किस तरह से आर्थिक हालात खराब हुए उसका विश्लेषण भी किया है। उस वक्त यूपीए सरकार के मनरेगा में भी बड़ा भ्रष्टाचार हुआ, जिसकी वजह से जनता का विश्वास डगमगा गया। कई घोटाले सामने आए, बेरोजगारी की समस्या चरम पर पहुंची।
पीएम मोदी को करनी पड़ रही सफाई
बीजेप नेता राजीव चंद्रशेखर ने ट्वीट किया कि यूपीए की गलत नीतियों के कारण जो खाई बन गई थी, पीएम मोदी पिछले 9 साल से उसे पाटने की कोशिश कर रहे हैं। यूपीए शासनकाल के भ्रष्टाचार की सफाई मोदी सरकार कर रही है। इन सब बातों को जानते हुए भी कांग्रेस गैंग को लगता है कि वे कर्नाटक विधानसभा चुनाव जीत जाएंगे। कहा कि ऐसा कुछ नहीं होने वाला क्योंकि हमारे वोटर उन्हें प्रदेश में कहीं एंट्री नहीं देने जा रहे।
यह भी पढ़ें
'भगोड़ा' कहने पर ललित मोदी ने राहुल गांधी पर किया हमला, कहा- UK की कोर्ट में करूंगा केस
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.