BJP vs I.N.D.I.A. भारतीय जनता पार्टी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कहा गया है कि नाम बदलने से काम नहीं बदलता। 1 मिनट से ज्यादा टाइम वाले इस वीडियो में प्रतीकात्मक रुप से विपक्ष के नए गठबंधन पर निशाना साधा गया है। हालांकि बाद में डिस्क्लेमर चलाया गया है कि इस वीडियो को यूपीए या इंडिया से कोई संबंध नहीं है।
बीजेपी ने कौन सा वीडियो शेयर किया है
बीजेपी ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें गजोधर नाम का एक लड़का है। जब वह क्लास में पहुंचता है तो टीचर उससे नोटबुक की डिमांड करती हैं। वह लड़का कहता है कि उसका नोटबुक कुत्ते ने खा लिया। इस पर टीचर नाराज हो जाती हैं और साथी बच्चे हंसने लगते हैं, चिढ़ाने लगते हैं। इसके बाद जब वह अपने मार्क्स देखता है तो उसमें 100 में से 0 नंबर मिले होते हैं। परेशान होकर गजोधर नाम का यह लड़का अपनी मां से कहता है कि लोग उसे चिढ़ाते हैं। फिर उसकी मां कहती है कि नाम बदल देते हैं। गजोधर का नाम इंदर सिंह रख दिया जाता है और वह खुश होकर क्लास में पहुंचता है। जहां दूसरे टीचर उसे नींद से जगाते हैं और कहते हैं कि गजोधर हो या इंदर सिंह नाम बदलने से काम नहीं बदलता। दरअसल, वह लड़का नींद में यह सब सपने देख रहा था।
बीजेपी ने किया इशारों में हमला
इस वीडियो के लास्ट में यह डिस्क्लेमर चलाया जाता है कि इस वीडियो को यूपीए या इंडिया से कोई संबंध नहीं है लेकिन यह वीडियो सीधे तौर पर विपक्षी गठबंधन को टार्गेट करने वाला है। इससे पहले भी भारतीय जनता पार्टी के नेता इंडिया नाम को लेकर विपक्षी गठबंधन पर निशाना साध चुके हैं। खुद पीएम मोदी ने भी कहा था कि कई आतंकी संगठन भी इंडिया नाम रखते हैं। बीजेपी नए गठबंधन को यूपीए का नया वर्जन बताती रहती है। वहीं इंडिया गठबंधन की पार्टियां कहती हैं कि बीजेपी हमारे गठबंधन से घबरा गई है।
यह भी पढ़ें
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.