अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में आमने-सामने होंगे पीएम मोदी-राहुल गांधी, जानें किस पार्टी को बहस के लिए कितना समय मिला?

संसद में 8 अगस्त से अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा है। इसमें अब राहुल गांधी भी शामिल होंगे क्योंकि उनकी लोकसभा की सदस्यता बहाल कर दी गई है। वहीं बीजेपी अपने सांसदों के साथ बड़ी बैठक कर आगे की रणनीति तैयार करेगी।

No Confidence Motion. संसद में 8 अगस्त 2023 से अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी। सूत्रों की मानें को विपक्ष की तरफ से राहुल गांधी चर्चा की शुरूआत कर सकते हैं। वहीं बीजेपी ने भी सभी सांसदों को सदन में मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी किया है। केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा 8 अगस्त, 9 और 10 अगस्त तक जारी रहेगी। पीएम मोदी 10 अगस्त को अविश्वास प्रस्ताव की चर्चा का जवाब देंगे।

अविश्वास प्रस्ताव पर 12 घंटे हो सकती है चर्चा

Latest Videos

फिलहाल अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए 12 घंटे का टाइम निर्धारित किया गया है। भारतीय जनता पार्टी को 6 घंटे 41 मिनट का समय दिया गया है जबकि कांग्रेस पार्टी को 1 घंटे 15 मिनट चर्चा का समय मिला है। इसके अलावा वाईएसआरसीपी, शिवसेना, जनता दल यूनाइटेड, बीजेपी, बीएसपी, बीआरएस, एलजेपी को मिलाकर 2 घंटे का समय तय किया है। इसके अलावा दूसरी छोटी पार्टियों को 1 घंटे 10 मिनट तक चर्चा का समय निर्धारित किया गया है। माना जा रहा है कि कांग्रेस की तरफ से प्रस्ताव पर चर्चा की शुरूआत राहुल गांधी कर सकते हैं।

पीएम मोदी की अध्यक्षता में बीजेपी सांसदों की बैठक

अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बीजेपी के सांसदों की बड़ी बैठक 8 अगस्त 2023 को सुबह 9.30 बजे बुलाई गई। इस मीटिंग के दौरान बीजेपी हाईकमान अपने सांसदों को दिशा निर्देश दे सकता है। माना जा रहा है कि पीएम मोदी अपने सांसदों को कुछ नए तर्क और शब्द दे सकते हैं, जिससे वे विपक्षी प्रहारों का सटीकता से जवाब दे सकें। अविश्वास प्रस्ताव के दौरान बीजेपी के करीब 1 दर्जन से अधिक सांसद और मंत्री अपनी बात रखने वाले हैं। सभी सांसदों को 8 से लेकर 10 अगस्त तक चर्चा में शामिल रहने के लिए व्हिप जारी कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें

Mediation Bill 2023 लोकसभा में पास, कोर्ट्स में कितने मामले पेंडिंग-कैसे फायदेमंद होगा यह बिल

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय