तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा पर बीजेपी ने बड़ा आरोप लगाया है।
BJP allegation on TMCs Mahua Moitra: तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा पर बीजेपी ने बड़ा आरोप लगाया है। भारतीय जनता पार्टी ने तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा पर घूस लेकर सवाल पूछने का आरोप लगाया है। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया कि महुआ मोइत्रा ने संसद में सवाल पूछने के लिए बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी से घूस लिया है। उधर, बीजेपी सांसद के आरोपों पर महुआ मोइत्रा ने कहा कि वह किसी तरह की जांच का स्वागत करेंगी।
क्या कहा निशिकांत दुबे ने?
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ स्पीकर को लेटर लिखा है। निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया है कि सांसद महुआ मोइत्रा ने संसद में सवाल पूछने के एवज में बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी से रिश्वत ली थीं। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को लिखे लेटर में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि रिश्वत लेकर सवाल करना विशेषाधिकार का उल्लंघन है। सांसद महुआ मोइत्रा ने विशेषाधिकार का उल्लंघन किया है। उधर, महुआ मोइत्रा ने कहा कि वह किसी भी जांच का स्वागत करती हैं।
महुआ मोइत्रा ने कराई थी निशिकांत दुबे के डिग्री की जांच
दरअसल, महुआ मोइत्रा ने सांसद निशिकांत दुबे के डिग्री की जांच कराई थी। उनके चुनावी एफिडेविट में दिए गए डिग्री के विवरण के संबंध में महुआ मोइत्रा ने संबंधित यूनिवर्सिटी से जानकारी मांगी जिसमें डिग्री संबंधी सच सामने आया था। इसके बाद दिल्ली पुलिस को एफआईआर के लिए भी आवेदन किया गया था।