गुजरात: BJP की बड़ी जीत, शिवसेना ने कहा, कांग्रेस को अपने पतन पर सोचना पड़ेगा, जानें क्या रहा फाइनल रिजल्ट?

गुजरात चुनाव में भाजपा ने शानदार जीत और कांग्रेस के पतन पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि ​सूरत में AAP को चुन गया तो अब कांग्रेस को सोचना पड़ेगा और हम सबको भी सोचना पड़ेगा। कांग्रेस जैसे पार्टी को गुजरात और अन्य राज्यों ने नकारा है, कांग्रेस का इस तरह से पतन होना लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है। बता दें कि ओवैसी की पार्टी से अहमदाबाद में 7 पार्षद चुने गए। वहीं सूरत में पहली बार आम आदमी पार्टी के 27 पार्षद जीतकर आए हैं।

नई दिल्ली. गुजरात चुनाव में भाजपा ने शानदार जीत और कांग्रेस के पतन पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि ​सूरत में AAP को चुन गया तो अब कांग्रेस को सोचना पड़ेगा और हम सबको भी सोचना पड़ेगा। कांग्रेस जैसे पार्टी को गुजरात और अन्य राज्यों ने नकारा है, कांग्रेस का इस तरह से पतन होना लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है। बता दें कि ओवैसी की पार्टी से अहमदाबाद में 7 पार्षद चुने गए। वहीं सूरत में पहली बार आम आदमी पार्टी के 27 पार्षद जीतकर आए हैं।

भाजपा ने सभी 6 महानगरपालिकाओं में बहुमत हासिल किया
गुजरात में हुए नगर निकाय चुनाव में भाजपा ने शानदार जीत दर्ज की। पार्टी ने ना सिर्फ सभी 6 महानगरपालिकाओं में बहुमत हासिल किया, बल्कि पिछले चुनाव की तुलना में करीब 100 ज्यादा सीटें जीतीं। वहीं, दूसरी ओर राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी इस चुनाव में हाशिए पर नजर आई। पार्टी 2016 की तुलना में एक चौथाई सीटों पर सिमट गई।

Latest Videos

छह नगर निगमों में 144 वार्डों में 576 सीटों के लिए मतदान 21 फरवरी को हुआ था। मंगलवार को आए नजीतों में भाजपा ने सभी 6 नगर निगमों - अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, भावनगर, और जामनगर में बहुमत हासिल किया। इसके साथ ही भाजपा ने 576 सीटों में से 489 पर जीत दर्ज की। वहीं, कांग्रेस ने 46 सीटों पर (8%) जीत दर्ज करा सकी। 

25 साल से सत्ता में काबिज भाजपा फिर भी बढ़ीं सीटें
विपक्ष ने इस चुनाव में किसान आंदोलन, महंगाई, पेट्रोल डीजल की कीमतों समेत तमाम मुद्दों पर भाजपा सरकार को घेरने की कोशिश की थी। इन सबके बावजूद राज्य की जनता ने भाजपा को शानदार समर्थन दिखाया। 25 साल से सत्ता में काबिज भाजपा पिछले चुनाव की तुलना में 100 सीटें ज्यादा जीतने में कामयाब रही। 

शहरों में शानदार रहा भाजपा का प्रदर्शन


 

पीएम मोदी बोले- पूरे गुजरात में बहुत खास है आज की विजय
पीएम मोदी ने भाजपा की ऐतिहासिक जीत के लिए गुजरात की जनता का शुक्रिया अदा किया। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, धन्यवाद गुजरात, राज्य में नगरपालिका चुनावों के नतीजे विकास और सुशासन की राजनीति में लोगों के अटूट विश्वास को दिखाते हैं। भाजपा पर दोबारा भरोसा जताने के लिए जनता का आभारी हूं। उन्होंने कहा, गुजरात की सेवा करना हमेशा गर्व की बात है। गुजरात में आज की जीत ऐतिहासिक है। खासकर उस पार्टी के लिए दो दशकों से लगातार ऐसी जीत दर्ज कर रही है। समाज के सभी वर्गों, खासकर भाजपा के प्रति गुजरात के युवाओं का व्यापक समर्थन देखना खुशी की बात है।

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली-NCR में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दे दिया बड़ा आदेश, जानें क्या-क्या कहा
BJP प्रत्याशी पर उमड़ा लोगों का प्यार, मंच पर नोटों से गया तौला #Shorts
बेटे ने मारा था SDM को थप्पड़, लोगों के सामने रो पड़े नरेश मीणा के पिता । Naresh Meena Thappad Kand
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
झांसी अग्निकांड: कमिश्नर की जांच में सामने आ गई आग लगने की वजह, लिस्ट भी हुई जारी