बंगाल हिंसा : जेपी नड्डा बोले- ममता बनर्जी के तीसरे कार्यकाल की शुरुआत हाथ में लगे हुए खून के साथ हुई

प बंगाल में चुनाव नतीजों के बाद राजनीतिक हिंसा जारी है। बंगाल के तमाम शहरों में टीएमसी कार्यकर्ता द्वारा भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है। अब तक इस हिंसा में 14 लोगों की मौत हो चुकी है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इन हिंसाओं के विरोध में दो दिन के बंगाल दौरे पर हैं। इस दौरान नड्डा ने कहा कि बंगाल में हुईं घटनाएं उन्हें भारत पाकिस्तान बंटवारे की याद दिला रही हैं। 

Asianet News Hindi | Published : May 5, 2021 12:50 PM IST

कोलकाता. प बंगाल में चुनाव नतीजों के बाद राजनीतिक हिंसा जारी है। बंगाल के तमाम शहरों में टीएमसी कार्यकर्ता द्वारा भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है। अब तक इस हिंसा में 14 लोगों की मौत हो चुकी है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इन हिंसाओं के विरोध में दो दिन के बंगाल दौरे पर हैं। इस दौरान नड्डा ने कहा कि बंगाल में हुईं घटनाएं उन्हें भारत पाकिस्तान बंटवारे की याद दिला रही हैं। 

नड्डा ने कहा, चुनाव के बाद बहुत ही निर्दयता से हमारी बंगाल की जनता की जो हत्याएं हुई हैं, मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं। हम ऐसे लोगों के साथ खड़े हैं, जिनके साथ ये घटनाएं हुई हैं। यह देखकर हमें विभाजन के दिन याद आ गए। 

Latest Videos

ममता के तीसरे कार्यकाल की शुरुआत उनके हाथ में खून के साथ हुई
जेपी नड्डा ने कहा, जिस तरह से नरसंहार हुआ, हत्याएं हुई और पूरे 36 घंटे ममता बनर्जी चुप रही। यह उनकी भागीदारी को बताता है। उनके (ममता बनर्जी) तीसरे कार्यकाल की शुरूआत उनके हाथ में लगे हुए खून के साथ हुई है। 

उन्होंने कहा, भाजपा सभी कार्यकर्ताओं के साथ खड़ी है। हम ये लड़ाई बंगाल की जनता के लिए निर्णायक मोड़ तक लड़ेंगे। बंगाल में हर व्यक्ति इज्जत के साथ, निर्भय होकर रहे यह भाजपा का लक्ष्य है, इसे हम पूरा करेंगे। 

विपक्ष और मानवाधिकार संगठन चुप क्यों?
जेपी नड्डा ने बंगाल में हिंसा को लेकर विपक्ष पर भी निशाना साधा। नड्डा ने कहा, यह राज्य द्वारा प्रायोजित हमला है। उन्होंने पूछा, पिछले दो दिन से मानवाधिकार संगठन कहां हैं। मैं विपक्षी पार्टियों की चुप्पी से चकित हूं। पिछले दो दिनों में इन हमलों की कोई निंदा क्यों नहीं हुई? यह उनके दोहरे-रवैये को दर्शाता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें