कमलनाथ की इमरती देवी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर BJP ने की EC से शिकायत, शिवराज रखेंगे मौन धरना

Published : Oct 18, 2020, 07:31 PM ISTUpdated : Oct 18, 2020, 09:19 PM IST
कमलनाथ की इमरती देवी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर BJP ने की EC से शिकायत, शिवराज रखेंगे मौन धरना

सार

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रविवार को एक जनसभा के संबोधन में कैबिनेट मंत्री इमरती देवी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर दी और उन्हें 'आईटम' कह दिया। इसपर अब विवाद बढ़ता ही जा रहा है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसके विरोध में सोमवार सुबह दो घंटों का मौन व्रत रखकर विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है। म.प्र. भाजपा ने भी कमलनाथ के बयान के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की है

भोपाल. मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनावों को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई हैं। दरअसल, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने डबरा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी का समर्थन करते हुए कैबिनेट मंत्री इमरती देवी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर दी और उन्हें 'आईटम' कह दिया। इसपर अब विवाद बढ़ता ही जा रहा है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसके विरोध में सोमवार सुबह दो घंटों का मौन व्रत रखकर विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है। उन्होंने कमलनाथ से इमरती देवी का अपमान करने पर माफी मांगने के लिए भी कहा है।

भाजपा इकाई ने चुनाव आयोग से की शिकायत 

आरोप-प्रत्यारोप के दौर में अक्सर नेता अपनी मर्यादाओं को ताक पर रख देते हैं। कमलनाथ ने इमरती देवी के बारे में कहा कि 'आप तो उसे मुझसे ज्यादा पहचानते हैं, आपको मुझे पहले ही सावधान कर देना चाहिए था, ये क्या 'आइटम' है।इमरती देवी के खिलाफ अभद्र टिपपणी करने को लेकर राज्य भाजपा के इकाई ने राज्य के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की है। मालूम हो कि इमरती देवी कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुई हैं। 

कमलनाथ माफी मांगे- सीएम शिवराज 
सीएम शिवराज सिंह ने कमलनाथ के इमरती देवी के खिलाफ दिए विवादित बयान को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि खुद को मर्यादा पुरुषोत्तम बताने वाले ऐसी अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं? नवरात्रि के पावन पर्व पर कमलनाथ नारी की उपासना कर रहे हैं, ऐसे में आपके बयान से आपकी ओछी मानसिकता झलकती है। बेहतर होगा कि आप अपने शब्द वापिस लें और इमरती देवी सहित प्रदेश की हर बेटी से माफी मांगें। कमलनाथ के विवादित बयान के खिलाफ सीएम शिवराज सोमवार सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक मौन व्रत रखकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग