BJP कोर कमेटी ने की उत्तराखंड, गोवा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा, 20 को जारी हो सकती है लिस्ट

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 105 उम्मीदवारों के नाम जारी करने के बाद भारतीय जनता अब उत्तराखंड और गोवा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर विचार कर रही है। रविवार को भाजपा की कोर कमेटी ने उत्तराखंड के सभी 70 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर विचार-विमर्श किया।

Asianet News Hindi | Published : Jan 16, 2022 7:23 PM IST

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP election 2022) के लिए 105 उम्मीदवारों के नाम जारी करने के बाद भारतीय जनता अब उत्तराखंड (Uttarakhand Election 2022) और गोवा चुनावों (Goa Election 2022) के लिए उम्मीदवारों के नाम पर विचार कर रही है। रविवार को भाजपा की कोर कमेटी ने उत्तराखंड के सभी 70 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर विचार-विमर्श किया। 

बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष मदन कौशिक, चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, प्रभारी दुष्यंत गौतम, सह प्रभारी आरपी सिंह और लॉकेट चटर्जी शामिल हुए। शाम छह बजे शुरू हुई बैठक रात 10 बजे तक चली। 

20-21 को जारी होगी लिस्ट
उत्तराखंड से तीन नामों का पैनल दिल्ली भेजा गया था, जिसपर कोर ग्रुप की बैठक में चर्चा हुई। जिन 70 सीटों पर चर्चा हुई है, उन्हें 19 जनवरी को होने वाली सीईसी की बैठक में आगे बढ़ाया जाएगा। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक 20 से 21 जनवरी तक उत्तराखंड के लिए 70 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी। उत्तराखंड की 70 सीटों वाली विधानसभा में फिलहाल बीजेपी के 57 विधायक हैं। इस बार पार्टी ने 'अबकी बार 60 पार' का नारा दिया है।

इससे पहले रविवार दोपहर को पार्टी ने गोवा विधानसभा की 40 सीटों पर चर्चा की। बैठक में गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस, जी किशन रेड्डी सहित संगठन मंत्री मौजूद थे। सूत्रों का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी इस बार गोवा की 40 विधानसभा सीटों में से 38 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। पार्टी ने ईसाई बहुल 2 सीटों पर अपने उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है।

बता दें  कि उत्तराखंड और गोवा में एक ही दिन 14 फरवरी को मतदान होने वाला है। वोटों की गिनती 14 फरवरी को होगी। वर्तमान में दोनों राज्यों में भाजपा की सरकार है। पार्टी के सामने चुनाव में अपनी सत्ता बचाए रखने की चुनौती है। 

 

ये भी पढ़ें

Uttrakhand Election 2022: BJP ने हरक सिंह रावत को पार्टी से निकाला, कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल

जब दो सीटों से चुनाव लड़ता है एक प्रत्याशी, जीत के बाद क्या होता है फैसला... समझें ये गणित

Share this article
click me!