कौन हैं नव्या हरिदास जो देंगी वायनाड में प्रियंका गांधी को टक्कर?

बीजेपी ने वायनाड उपचुनाव में युवा नेता नव्या हरिदास को मैदान में उतारा है। कांग्रेस की प्रियंका गांधी के चुनावी राजनीति में डेब्यू के बीच नव्या कड़ी टक्कर देती नजर आएंगी।

BJP fielded Navya Haridas: भारतीय जनता पार्टी ने वायनाड उपचुनाव में नाव्या हरिदास को प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस की प्रियंका गांधी यहां से अपना चुनावी राजनीति में डेब्यू कर रही हैं। राहुल गांधी के इस्तीफा के बाद वायनाड लोकसभा सीट पर उप चुनाव हो रहा है। देश के 14 राज्यों में 48 विधानसभा सीटों और 2 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। इसमें वायनाड लोकसभा और 47 विधानसभा सीटों पर 13 नवम्बर और नांदेड लोकसभा व केदारनाथ विधानसभा सीट पर 20 नवम्बर को वोटिंग होगी।

कौन हैं नव्या हरिदास?

Latest Videos

नव्या हरिदास, केरल बीजेपी की युवा नेता हैं। 39 वर्षीय नव्या हरिदास ने कोझिकोड साउथ सीट से विधानसभा चुनाव बीजेपी टिकट पर लड़ा था लेकिन उनको हार का सामना करना पड़ा था। 2021 के विधानसभा चुनाव में नव्या 24873 वोट पाकर तीसरे नंबर पर थीं। इंडियन नेशनल लीग के अहमद देवरकोविल ने कोझिकोड साउथ से चुनाव जीता था। जबकि इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग की नूरबीना राशिद दूसरे स्थान पर थे। नव्या हरिदास, कोझिकोड सहकारिता से पार्षद भी रह चुकी हैं। नव्या ने केएमसीटी इंजीनियरिंग कॉलेज कालीकट यूनिवर्सिटी से 2007 में एमबीए किया था। नव्या के पति शोभिन श्याम भी मकैनिकल इंजीनियर हैं। नव्या हरिदास, भाजपा महिला मोर्चा की केरल यूनिट की महासचिव हैं।

एलडीएफ ने सीपीआई नेता सत्यन मोकेरी को उतारा

एलडीएफ ने सीपीआई नेता सत्यन मोकेरी को वायनाड उपचुनाव में प्रत्याशी बनाया है। कामरेड मोकेरी, तीन बार विधायक रह चुके हैं। वह वायनाड से 2014 में चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन उनको हार का सामना करना पड़ा था। कामरेड मोकेरी को एमआई शानवास ने हराया था। इस बार लेफ्ट ने उनको राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा है। साल 2019 में राहुल गांधी वायनाड संसदीय सीट से रिकॉर्ड मतों से जीते थे। राहुल गांधी 2024 के लोकसभा चुनाव में भी वायनाड और रायबरेली सीट से चुनाव मैदान में थे। दोनों सीटों पर जीतने के बाद उन्होंने वायनाड सीट से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को यहां से प्रत्याशी घोषित किया था।

यह भी पढ़ें:

झारखंड चुनाव: BJP ने खोले पत्ते, दिग्गजों की लिस्ट में कौन?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम