लोकसभा चुनाव से पहले BJP को झटका, हरियाणा के नेता बृजेंद्र सिंह ने दिया इस्तीफा, जानें क्यों हुए अलग?

Published : Mar 10, 2024, 01:43 PM ISTUpdated : Mar 10, 2024, 01:50 PM IST
 Brijendra Singh

सार

लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) को झटका लगा है। हरियाणा के बीजेपी नेता बृजेंद्र सिंह ने रविवार (10 मार्च) को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

हरियाणा बीजेपी नेता। लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) को झटका लगा है। हरियाणा के बीजेपी नेता बृजेंद्र सिंह ने रविवार (10 मार्च) को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। बीजेपी सांसद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, "मैंने मजबूर राजनीतिक कारणों से बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा, “मुझे हिसार के सांसद के रूप में सेवा करने का अवसर देने के लिए मैं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह का आभार व्यक्त करता हूं।”

 

लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को छोड़ कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा, "मैंने राजनीतिक और वैचारिक मतभेदों के कारण भाजपा छोड़ दी और कांग्रेस में शामिल हो गया। किसानों के मुद्दों से लेकर अग्निवीरों और पहलवानों के विरोध प्रदर्शन तक - कई चीजों पर मेरे मतभेद थे। मैं कांग्रेस परिवार में शामिल होकर बहुत खुश हूं।" बृजेंद्र सिंह नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर औपचारिक रूप से विपक्षी दल का हिस्सा बने।

 

 

ये भी पढ़ें: राजस्थान में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका: कई मंत्री-विधायक रहे नेता बीजेपी में शामिल!

PREV

Recommended Stories

वंदे मातरम् की आवाज से क्यों डर गई कांग्रेस? संसद में PM मोदी ने खोला इतिहास का काला चिट्ठा
वंदे मातरम: हिंदी या बंगाली में नहीं इस भाषा में लिखा गया था राष्ट्रीय गीत, कम लोग जानते हैं सच