Video: बाबा काशी विश्वनाथ के द्वार पर पहुंचे PM मोदी, त्रिशूल दिखाकर फूंका चुनावी बिगुल, मांगा जीत का आर्शीवाद

पीएम मोदी ने वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर तक करीब 30 किलोमीटर का लंबा रोड शो भी किया। इस भव्य रोड के दौरान करीब 34 हजार बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूलों की बारिश कर पीएम मोदी का स्वागत किया।

sourav kumar | Published : Mar 10, 2024 4:05 AM IST / Updated: Mar 10 2024, 09:40 AM IST

PM मोदी वाराणसी। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल शनिवार (9 मार्च) को दिन भर के व्यस्त कार्यक्रम के बीच दो दिवसीय दौरे के लिए अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे थे।वहां उन्होंने पहुंचकर बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर का दर्शन किया।इससे जुड़ा एक वीडियो प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया।उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा कि वाराणसी के भव्य-दिव्य श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना से मन को हमेशा अद्भुत संतोष मिलता है। बाबा विश्वनाथ से आज यहां देशभर के अपने परिवारजनों के सुख-सौभाग्य और आरोग्य की कामना की। हर हर महादेव!

 

 

पीएम मोदी ने वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर तक करीब 30 किलोमीटर का लंबा रोड शो भी किया।इस भव्य रोड के दौरान करीब 34 हजार बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूलों की बारिश कर पीएम मोदी का स्वागत किया।इसके बाद काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचने पर मोदी ने त्रिशूल दिखाकर लोकसभा चुनाव का बिगुल भी फूंका।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी के साथ

प्रधानमंत्री ने बाबा विश्वनाथ के द्वार पर पहुंचकर गर्भगृह में आरती की। उन्होंने मंदिर में लगभग 30 मिनट तक पूजा की और हर-हर महादेव का जयघोष किया। उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। मोदी ने मंदिर परिसर में पुजारियों से बातचीत की । इस दौरान पीएम मोदी को मंदिर के महंत ने श्रृंगार मुकुट भेंट कर विजयी भव का आशीष दिया।

ये भी पढ़ें: PM मोदी करीब से देखेंगे भारत की सैन्य ताकत, 12 मार्च को पोखरण में आएंगे नजर, जानें क्या रहेगा खास?

Read more Articles on
Share this article
click me!