Video: बाबा काशी विश्वनाथ के द्वार पर पहुंचे PM मोदी, त्रिशूल दिखाकर फूंका चुनावी बिगुल, मांगा जीत का आर्शीवाद

Published : Mar 10, 2024, 09:35 AM ISTUpdated : Mar 10, 2024, 09:40 AM IST
MODI IN VARANASI

सार

पीएम मोदी ने वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर तक करीब 30 किलोमीटर का लंबा रोड शो भी किया। इस भव्य रोड के दौरान करीब 34 हजार बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूलों की बारिश कर पीएम मोदी का स्वागत किया।

PM मोदी वाराणसी। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल शनिवार (9 मार्च) को दिन भर के व्यस्त कार्यक्रम के बीच दो दिवसीय दौरे के लिए अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे थे।वहां उन्होंने पहुंचकर बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर का दर्शन किया।इससे जुड़ा एक वीडियो प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया।उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा कि वाराणसी के भव्य-दिव्य श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना से मन को हमेशा अद्भुत संतोष मिलता है। बाबा विश्वनाथ से आज यहां देशभर के अपने परिवारजनों के सुख-सौभाग्य और आरोग्य की कामना की। हर हर महादेव!

 

 

पीएम मोदी ने वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर तक करीब 30 किलोमीटर का लंबा रोड शो भी किया।इस भव्य रोड के दौरान करीब 34 हजार बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूलों की बारिश कर पीएम मोदी का स्वागत किया।इसके बाद काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचने पर मोदी ने त्रिशूल दिखाकर लोकसभा चुनाव का बिगुल भी फूंका।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी के साथ

प्रधानमंत्री ने बाबा विश्वनाथ के द्वार पर पहुंचकर गर्भगृह में आरती की। उन्होंने मंदिर में लगभग 30 मिनट तक पूजा की और हर-हर महादेव का जयघोष किया। उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। मोदी ने मंदिर परिसर में पुजारियों से बातचीत की । इस दौरान पीएम मोदी को मंदिर के महंत ने श्रृंगार मुकुट भेंट कर विजयी भव का आशीष दिया।

ये भी पढ़ें: PM मोदी करीब से देखेंगे भारत की सैन्य ताकत, 12 मार्च को पोखरण में आएंगे नजर, जानें क्या रहेगा खास?

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग