महाराष्ट्र के बारामती लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी सुप्रिया सुले, शरद पवार ने बनाया उम्मीदवार

शरद पवार ने विपक्षी गुट महाविकास अघाड़ी द्वारा आयोजित रैली में कहा कि चुनाव आयोग 14 या 15 मार्च को लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेगा। उन्होंने कहा कि चुनाव हमारे देश का भविष्य तय करेंगे।

sourav kumar | Published : Mar 10, 2024 2:36 AM IST / Updated: Mar 10 2024, 08:11 AM IST

महाराष्ट्र। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देश के अलग-अलग राज्यों में उम्मीदवारों की घोषणा की जा रही है।इसी क्रम में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (SP) के प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को सांसद सुप्रिया सुले को महाराष्ट्र की बारामती लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया। सुले बारामती से तीन बार से सांसद हैं। 

हालांकि, इससे पहले अटकलें ये लगाई जा रही हैं कि इस सीट से उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को भी उतारा जा सकता है। 80 साल के दिग्गज नेता शरद पवार ने पुणे जिले की भोर तहसील में विपक्षी गुट महाविकास अघाड़ी द्वारा आयोजित एक रैली के दौरान सुप्रिया सुले की नाम की घोषणा की।इस कार्यक्रम में एमवीए के घटक दल शिवसेना (UBT) के राज्यसभा सदस्य संजय राउत भी मौजूद थे।

शरद पवार ने विपक्षी गुट महाविकास अघाड़ी द्वारा आयोजित रैली में कहा कि चुनाव आयोग 14 या 15 मार्च को लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेगा। उन्होंने कहा कि चुनाव हमारे देश का भविष्य तय करेंगे।

 देश के भविष्य को लेकर अब तक कोई भी इतना चिंतित नहीं था, लेकिन अब बदलाव की जरूरत है। पीएम मोदी पर हमला करते हुए पवार ने कहा कि आज पीएम मोदी का ध्यान किसानों की आत्महत्या पर नहीं है।इसके बजाय, वह अपना सारा ध्यान केवल गुजरात पर केंद्रित कर रहे हैं।

NCP संस्थापक ने केंद्र सरकार पर लगाए आरोप

NCP संस्थापक ने केंद्र सरकार पर अपनी शक्ति का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हमें कौन सी गारंटी दे रहे हैं? न तो काला धन वापस आया और न ही कोई काम हो रहा है। आज किसान आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन पीएम मोदी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।हमारे देश में महंगाई और बेरोजगारी गंभीर समस्या बन गई है।अगर आपको लगता है कि स्थिति नियंत्रण में होनी चाहिए, तो अब समय आ गया है। जब आप वोट डालने जाए तो 'तुतारी' (उनकी पार्टी का चुनाव चिन्ह) बटन दबाएं। आज, मैं बारामती लोकसभा क्षेत्र के लिए सुप्रिया सुले को अपना उम्मीदवार घोषित करता हूं।''

ये भी पढ़ें: आज किसान रेल रोको प्रदर्शन के लिए तैयार, पंजाब-हरियाणा में होगा ट्रेनों का चक्का जाम, जानें कितना लंबा चलेगा प्रोटेस्ट

Read more Articles on
Share this article
click me!