रेल रोको से पहले अंबाला में धारा 144 लागू कर दी गई है और पुलिस कई किसान यूनियन नेताओं के घर पहुंच रही है। वहीं इंडियन एक्सप्रेस के रिपोर्ट के मुताबिक किसानों ने उन जगहों की सूची जारी की जहां रेल रोको प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा।
रेल रोको विरोध। संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा ने विभिन्न मांगों को लेकर 10 मार्च को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे के बीच पंजाब और हरियाणा में लगभग 60 जगहों पर चार घंटे के रेल रोको विरोध का आह्वान किया है। इस बीच किसान मजदूर मोर्चा के नेता सरवन सिंह पंधेर ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदर्शनकारी किसान फिरोजपुर, अमृतसर, रूपनगर और गुरदासपुर जिलों सहित पंजाब में कई स्थानों पर रेलवे पटरियों पर बैठेंगे। भारती किसान यूनियन (एकता उग्राहन), भारतीय किसान यूनियन (दकौंदा-धनेर) और क्रांतिकारी किसान यूनियन भी रेल रोको आंदोलन में भाग लेंगे।
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक रेल रोको से पहले अंबाला में धारा 144 लागू कर दी गई है और पुलिस कई किसान यूनियन नेताओं के घर पहुंच रही है। वहीं इंडियन एक्सप्रेस के रिपोर्ट के मुताबिक किसानों ने उन जगहों की सूची जारी की जहां रेल रोको प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। पंजाब में रैय्या, जहांगीर, पंढेर के अलावा मुख्य दिल्ली लाइन को रोकते हुए अमृतसर के देवीदास पुरा रेलवे स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
KMM समन्वयक सरवन सिंह पंधेर ने बताया कि हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना, बिहार और राज्यों में 10 से अधिक स्थानों पर रेल रोको प्रदर्शन किया जाएगा। बता दें कि युवा किसान प्रदर्शनकारी शुभकरण सिंह की हत्या, सी2+50 के फॉर्मूले के अनुसार MSP की मांग और अन्य मांगों के लिए रेल रोको विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
पंजाब-हरियाणा के इस स्टेशनों पर प्रदर्शन
पंजाब की अगर बात करें तो अमृतसर में खडूर साहिब, तरनतारन जिले में पट्टी, गुरदासपुर में गुरदासपुर रेलवे स्टेशन, बटाला रेलवे स्टेशन, फतेहगढ़ चुरियन, होशियारपुर में टांडा समेत होशियारपुर रेलवे स्टेशन, जालंधर जिले में जालंधर छावनी, जालंधर सिटी, फिल्लौर, फगवाड़ा, पटियाला में शंभू रेलवे स्टेशन जैसे कई अन्य स्टेशनों पर रेल रोको प्रदर्शन किया जाएगा. इसके अलावा हरियाणा के अंबाला में मौजूद मोहदा रेलवे क्रॉसिंग, पंचकुला में मानकपुर और अंबाला में सरसिनी शामिल हैं. जहां बीकेयू शहीद भगत सिंह के सदस्य रेल रोको विरोध प्रदर्शन करेंगे।
ये भी पढ़ें: PM मोदी करीब से देखेंगे भारत की सैन्य ताकत, 12 मार्च को पोखरण में आएंगे नजर, जानें क्या रहेगा खास