पीएम मोदी ने किया ट्वीट: काजीरंगा से काशी तक, हर जगह हो रही है हमारे काम की सराहना

Published : Mar 09, 2024, 10:45 PM ISTUpdated : Mar 09, 2024, 10:46 PM IST
PM Modi visited Kaziranga Nyashalan Park at 5 am see pictures bsm

सार

काजीरंगा से लेकर काशी की उनकी यात्रा में नेशनल पार्क में यात्रा से लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजन तक शामिल रहा।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को चार प्रदेशों का दौरा किया। लोकसभा चुनाव घोषित होने के पहले पीएम मोदी ने पूर्वोत्तर से लेकर हिंदी पट्टी के राज्यों को एक ही दिन में कवर किया। काजीरंगा से लेकर काशी की उनकी यात्रा में नेशनल पार्क में यात्रा से लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजन तक शामिल रहा। अपने संसदीय क्षेत्र बनारस में रात्रि विश्राम कर पीएम मोदी, अगले दिन यूपी के आजमगढ़ जाएंगे।

पीएम ने किया ट्वीट: काजीरंगा से काशी तक, हर जगह सराहना

शनिवार को अपने दिनभर के कार्यक्रमों को लेकर पीएम मोदी ने ट्वीटर हैंडल पर पोस्ट किया कि काजीरंगा से अरुणाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल होते हुए काशी तक। काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और भारत की प्रगति के लिए महादेव से आशीर्वाद मांगा। दिन की शुरुआत शांत काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और हरे-भरे चाय बागानों में हुई। सुंदर शहर ईटानगर गया जहां मेरा बहुत विशेष स्वागत हुआ। जोरहाट में लाचित बोरफुकन की प्रतिमा देखकर मंत्रमुग्ध हो गये और वहां की सार्वजनिक सभा में भी शामिल हुए। इसके बाद सिलीगुड़ी में रंगारंग कार्यक्रम हुए। हर जगह, हमारी सरकार के काम की लोगों की सराहना जबरदस्त है।

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

PM मोदी से मुलाकात, रिकॉर्ड निवेश का ऐलान: जानें भारत को AI-फर्स्ट बनाने सत्या नडेला का प्लान
गोवा नाइटक्लब आग हादसे में बड़ा खुलासा, बिना वीजा परफॉर्म कर रही थीं विदेशी डांसर क्रिस्टिना