Wrestlers Protest: बृज भूषण सिंह को भाजपा आलाकमान से हिदायत, महिला पहलवानों के सपोर्ट में आए सुनील गावस्कर जैसे कई पूर्व क्रिकेटर

भाजपा सांसद और रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पार्टी आला कमान ने बृजभूषण को इस मामले में बयान देने से मना किया है।

नई दिल्ली Wresters Protest। महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने के आरोपों का सामना कर रहे बृजभूषण सिंह को भाजपा आलाकमान ने हिदायत दी है। उन्हें मीडिया में बयानबाजी से बचने के लिए कहा गया है। उनसे कहा गया है कि इस मामले में बोलने से बचना है।

दरअसल, पहलवान बृजभूषण के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इन्हें किसान नेताओं का भी साथ मिला है। पहलवानों के समर्थन में हरियाणा के कुरुक्षेत्र में खाप महापंचायत हो रही है। बृजभूषण लगातार बयानबाजी कर अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों का जवाब दे रहे थे। इस मामले में भाजपा को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा पर बृजभूषण को बचाने के आरोप लग रहे हैं। वहीं, पार्टी का कहना है कि दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।

Latest Videos

बृजभूषण को रद्द करनी पड़ी रैली

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आला कमान के सख्त हिदायत के चलते बृजभूषण सिंह को अपनी रैली रद्द करनी पड़ी है। वह अयोध्या में 5 जून को रैली करने वाले थे। बृजभूषण ने फेसबुक पोस्ट कर रैली रद्द होने की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें- Brij Bhushan Sharan Singh: बृजभूषण सिंह की अयोध्या में होनी वाली रैली कैंसिल, वजह भी ऐसी...

पहलवानों को मिला 1983 वर्ल्ड कप टीम के खिलाड़ियों का सपोर्ट

न्याय की मांग कर रहे पहलवानों को पूर्व क्रिकेटरों का साथ मिला है। 1983 की विश्वविजेता टीम के खिलाड़ियों ने साझा पत्र लिखकर पहलवानों से अपील की है कि वे अपनी मेहनत से कमाए हुए मेडल को गंगा में प्रवाहित नहीं करें। पूर्व क्रिकेटरों ने कहा कि पहलवानों के साथ जो हुआ वह गलत है। पहलवानों ने देश का मान बढ़ाया है। क्रिकेटरों ने अपील की कि पहलवान जल्दी में फैसला नहीं लें। उम्मीद है कि उनकी मांगों को सुना जाएगा। पत्र लिखने वाले क्रिकेटरों में सुनील गावस्कर, कपीलदेव, रॉजर विन्नी और मदन लाल जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

बृज भूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं पहलवान

गौरतलब है कि पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ दो केस दर्ज किए हैं। एक केस नाबालिग पहलवान की शिकायत पर दर्ज किया गया है। इसमें पॉक्सो एक्ट लगाया गया है। दूसरा केस 6 महिला पहलवानों की शिकायत पर दर्ज किया गया है। पहलवानों की मांग है कि बृजभूषण को गिरफ्तार किया जाए। बृजभूषण के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे पहलवान पहले दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे थे।

यह भी पढ़ें- 'टी शर्ट उठा ब्रेस्ट पर रखा हाथ, पेट छुआ'... बृजभूषण सिंह पर महिला एथलीटों का शॉकिंग आरोप, एक ने कहा- उसने सेक्स की डिमांड की

28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई संसद का उद्घाटन किया। इसी दिन पहलवानों ने जंतर-मंतर से संसद की ओर मार्च निकालने की कोशिश की। पुलिस ने पहलवानों को हिरासत में लिया और जंतर-मंतर से उनके टेंट हटा दिया। इसके बाद पहलवान हरिद्वार गए थे और अपने मेडल गंगा में प्रवाहित करने की बात की थी। किसान नेताओं द्वारा मनाने पर उन्होंने मेडल गंगा में प्रवाहित नहीं किए थे।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts