बृज भूषण सिंह इतना IMP कैसे हो गया? महिला पहलवानों के सपोर्ट में उतरी बीजेपी सांसद ने #Me Too को लेकर कही बड़ी बात

हरियाणा के बीजेपी सांसद ब्रिजेंद्र सिंह के बाद बीजेपी की एक और सांसद ने पहलवानों के सपोर्ट में बयान दिया है। बीजेपी सांसद प्रीतम मुंडे ने कहा कि महिला होने के नाते उन्हें पहलवानों की मांग पर एक्शन की उम्मीद है। बृजभूषण शरण सिंह पर कार्रवाई हो।

Pritam Munde on Wrestlers Protest. महिला पहलवानों द्वारा भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण पर आरोप लगाने और गिरफ्तारी की मांग सत्ताधारी दल के ज्यादातर नेता चुप्पी साधे हैं। वहीं महाराष्ट्र से बीजेपी की महिला सांसद प्रीतम मुंडे ने बयान दिया है कि किसी भी महिला की शिकायत पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि महिला होने के नाते मुझे उम्मीद है कि महिला पहलवानों की मांग पर कार्रवाई की जाएगी।

महिला पहलवान बनाम बृजभूषण सिंह: प्रीतम मुंडे ने क्या कहा

Latest Videos

इससे पहले हरियाणा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद ब्रिजेंद्र सिंह ने महिला पहलवानों का पक्ष लिया था और कहा कि गंगा में मेडल बहाने की बात दिल तोड़ने वाली है। ऐसी नौबत ही नहीं आनी चाहिए थी। वहीं अब प्रीतम मुंडे ने महाराष्ट्र के बीड़ में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि किसी भी महिला की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए। बाद में अथॉरिटी यह तय करे कि शिकायत सही है या गलत है। प्रीतम ने कहा कि एक सांसद के तौर पर नहीं बल्कि महिला होने के नाते मैं यह कहना चाहूंगी कि महिलाओं की शिकायत पर कार्रवाई की जानी चाहिए।

बृजभूषण सिंह कैसे हो गए इतन महत्वपूर्ण: प्रीतम मुंडे

प्रीतम मुंडे ने आगे कहा कि मैं सरकार का हिस्सा हूं लेकिन यह बात स्वीकार करती हूं कि जिस तरह से महिला पहलवानों से बात की जानी चाहिए थी, उस तरह से सरकार ने बात नहीं की। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए राष्ट्र सबसे पहले है। इसके बाद पार्टी है और सबसे अंत में स्वयं को प्राथमिकता दी जाती है। ऐसे में कोई व्यक्ति इतना महत्वपूर्ण कैसे हो सकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य में किसी भी पार्टी की सरकार हो लेकिन इतने बड़े आंदोलन पर ध्यान जरूर दिया जाना चाहिए।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था सरकार इस मामले को बड़ी गंभीरता से हल कर रही है। दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है और रिपोर्ट के बाद एक्शन जरूर लिया जाएगा। दूसरी तरफ इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने भी इस मामले पर टिप्पणी की है। जबकि वर्ल्ड रेसलिंग बॉडी ने 45 दिनों में भारतीय कुश्ती संघ का चुनाव करान का अल्टीमेटम दिया है।

यह भी पढ़ें

Brij Bhushan Singh: बृजभूषण सिंह को झटका, अयोध्या में होनी वाली महारैली रद्द, इस वजह से इजाजत नहीं

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो