
Pritam Munde on Wrestlers Protest. महिला पहलवानों द्वारा भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण पर आरोप लगाने और गिरफ्तारी की मांग सत्ताधारी दल के ज्यादातर नेता चुप्पी साधे हैं। वहीं महाराष्ट्र से बीजेपी की महिला सांसद प्रीतम मुंडे ने बयान दिया है कि किसी भी महिला की शिकायत पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि महिला होने के नाते मुझे उम्मीद है कि महिला पहलवानों की मांग पर कार्रवाई की जाएगी।
महिला पहलवान बनाम बृजभूषण सिंह: प्रीतम मुंडे ने क्या कहा
इससे पहले हरियाणा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद ब्रिजेंद्र सिंह ने महिला पहलवानों का पक्ष लिया था और कहा कि गंगा में मेडल बहाने की बात दिल तोड़ने वाली है। ऐसी नौबत ही नहीं आनी चाहिए थी। वहीं अब प्रीतम मुंडे ने महाराष्ट्र के बीड़ में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि किसी भी महिला की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए। बाद में अथॉरिटी यह तय करे कि शिकायत सही है या गलत है। प्रीतम ने कहा कि एक सांसद के तौर पर नहीं बल्कि महिला होने के नाते मैं यह कहना चाहूंगी कि महिलाओं की शिकायत पर कार्रवाई की जानी चाहिए।
बृजभूषण सिंह कैसे हो गए इतन महत्वपूर्ण: प्रीतम मुंडे
प्रीतम मुंडे ने आगे कहा कि मैं सरकार का हिस्सा हूं लेकिन यह बात स्वीकार करती हूं कि जिस तरह से महिला पहलवानों से बात की जानी चाहिए थी, उस तरह से सरकार ने बात नहीं की। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए राष्ट्र सबसे पहले है। इसके बाद पार्टी है और सबसे अंत में स्वयं को प्राथमिकता दी जाती है। ऐसे में कोई व्यक्ति इतना महत्वपूर्ण कैसे हो सकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य में किसी भी पार्टी की सरकार हो लेकिन इतने बड़े आंदोलन पर ध्यान जरूर दिया जाना चाहिए।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था सरकार इस मामले को बड़ी गंभीरता से हल कर रही है। दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है और रिपोर्ट के बाद एक्शन जरूर लिया जाएगा। दूसरी तरफ इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने भी इस मामले पर टिप्पणी की है। जबकि वर्ल्ड रेसलिंग बॉडी ने 45 दिनों में भारतीय कुश्ती संघ का चुनाव करान का अल्टीमेटम दिया है।
यह भी पढ़ें
Brij Bhushan Singh: बृजभूषण सिंह को झटका, अयोध्या में होनी वाली महारैली रद्द, इस वजह से इजाजत नहीं
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.