बीजेपी की दो दिवसीय मीटिंग का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसके लिए वह गांधीनगर में वोटिंग के बाद सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। मीटंग में राज्यों के प्रभारी, सह प्रभारी, मोर्चों के प्रभारी, सभी राज्यों के संगठन मंत्री शिरकत कर रहे हैं।
नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग के बाद बीजेपी नए मिशन पर लग जाएगी। गुजरात में अंतिम चरण की वोटिंग के खत्म होते ही सोमवार को भारतीय जनता पार्टी, 2023 और 2024 में होने वाले चुनाव के लिए रणनीति बनाएगी। मीटिंग में पीएम मोदी व अमित शाह भी मौजूद रहेंगे।
विधानसभा व लोकसभा चुनाव के लिए तैयार है रोडमैप
गुजरात चुनाव के बाद बीजेपी के पदाधिकारी व सीनियर लीडर्स, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के साथ आगामी चुनाव के लिए रणनीतिक सेशन में भाग लेंगे। इस सेशन में अगले साल मध्य प्रदेश, राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों में होने वाले विधानसभा चुनाव पर चर्चा होगी साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए भी मंथन किया जाएगा।
वोट देने के बाद सीधे दिल्ली पहुंचेंगे प्रधानमंत्री
बीजेपी की दो दिवसीय मीटिंग का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसके लिए वह गांधीनगर में वोटिंग के बाद सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। मीटंग में राज्यों के प्रभारी, सह प्रभारी, मोर्चों के प्रभारी, सभी राज्यों के संगठन मंत्री शिरकत कर रहे हैं।
गुजरात में दूसरे चरण में 93 सीटों के लिए सोमवार को वोटिंग
गुजरात में इस बार 182 सीटों पर दो चरणों में मतदान हो रहे हैं। पहले चरण में 89 सीट पर वोटिंग हुई जबकि दूसरे चरण में 93 विधानसभा सीट पर वोटिंग सोमवार को होनी है। गुजरात के 14 मध्य और उत्तरी जिलों की विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी। 2017 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 93 में से 51 सीटों पर जीत हासिल की थी। तीन सीटों पर निर्दलीयों ने कब्जा जमाया था। पहले चरण में 89 सीट पर 788 उम्मीदवार मैदान में थे। तब 339 निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में थे और 39 राजनीतिक दल मैदान में थे। दूसरे चरण में 93 सीट पर 61 राजनीतिक दलों के 833 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 285 निर्दलीय उम्मीदवार भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:
भारत-नेपाल बार्डर पर पथराव के बाद तनाव, काली नदी पर तटबंध निर्माण कर रहे मजदूरों पर की गई पत्थरबाजी