सार
जम्मू में बस स्टैंड के मल्टी लेवल पार्किंग में फास्टैग पार्किंग की सुविधा को जम्मू विकास प्राधिकरण और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First bank) के सहयोग से शुरू की गई है। राज्य प्रशासन ने बताया कि यातायात प्रबंधन प्रणाली को पूरे केंद्र शासित प्रदेश में लागू किया जाएगा। इससे लोगों को कैशलेस व पेपरलेस पार्किंग सुविधा दी जाएगी।
Fastag parking in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में आधुनिक तकनीक की पार्किंग मैनेजमेंट सिस्टम को लागू किया गया है। केंद्र शासित प्रदेश में पहली फास्टैग वाली पार्किंग की सुविधा शुरू हुई है। जैसे टोल टैक्स देने के लिए फास्टैग का इस्तेमाल किया जाता है, उसी तरह यहां पार्किंग के लिए फास्टैग का इस्तेमााल किया जा सकेगा। इससे बस स्टैंड पर अनावश्यक जाम या भीड़ लगने से रोका जा सकेगा। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि जम्मू और कश्मीर की पहली फास्टैग-सक्षम पार्किंग प्रबंधन प्रणाली शनिवार को यहां सामान्य बस स्टैंड पर शुरू की गई।
बस स्टैंड पर मल्टीलेवल पार्किंग में फास्टैग सुविधा
Subscribe to get breaking news alerts
जम्मू-कश्मीर के आवास एवं शहरी विकास विभाग के प्रमुख सचिव धीरज गुप्ता ने बताया कि जम्मू में बस स्टैंड पर बने मल्टी लेवल पार्किंग में अत्याधुनिक सुविधाओं प्रदान की जा रही है। अत्याधुनिक नागरिक सुविधाओं के लिए तकनीक का प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह राज्य में बनें पार्किं स्थलों पर अपने वाहन पार्क करें ताकि यातायात अनुशासन कायम रहे।
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक व जम्मू विकास प्राधिकरण की पहल
जम्मू में बस स्टैंड के मल्टी लेवल पार्किंग में फास्टैग पार्किंग की सुविधा को जम्मू विकास प्राधिकरण और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First bank) के सहयोग से शुरू की गई है। राज्य प्रशासन ने बताया कि यातायात प्रबंधन प्रणाली को पूरे केंद्र शासित प्रदेश में लागू किया जाएगा। इससे लोगों को कैशलेस व पेपरलेस पार्किंग सुविधा दी जाएगी।
इस ऐप से की जाएगी बुकिंग या पेमेंट
जम्मू प्रशासन के एक अधिकारी के अनुसार, पार्किंग 'पार्क+' (Park+) नामक एक ऐप के माध्यम से की जा सकेगी। ऐप से पार्किंग स्थल खोजने, बुकिंग करने या प्रीपे करने की सुविधा भी मिलेगी। इस ऐप से कोई भी बिना किसी अटेंडर के पार्किंग प्लेस का पेमेंट कर सकेगा। पार्किंग फास्टैग सेवा, जम्मू कश्मीर की पहली और देश की दूसरी सर्विस है।
यह भी पढ़ें:
कांग्रेस छोड़ने वाले दिग्गजों को बीजेपी ने दी बड़ी जिम्मेदारी, देखिए किसको मिला कौन सा पद