बीजेपी की ताबड़तोड़ कार्रवाई, नुपुर शर्मा व नवीन जिंदल के बाद अब हरियाणा आईटी सेल प्रभारी हटाए गए

बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के इस्लाम विरोधी बयानों को लेकर चिंतित है। हालांकि, पार्टी सीधे तौर पर कुछ कहने से बच रही है लेकिन फॉरेन देशों में सरकार की भद्द पिटने के बाद ऐसे पोस्ट से बचने की सलाह दी जा रही है।

नई दिल्ली। कथित तौर पर इस्लाम विरोधी टिप्पणियों को करने वाले कार्यकर्ताओं के खिलाफ बीजेपी (BJP) ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। टीवी डिबेट में पैगंबर पर विवादास्पद बयान देने वाली बीजेपी की तत्कालीन प्रवक्ता नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) और दिल्ली बीजेपी आईटी सेल प्रभारी नवीन जिंदल (Naveen Jindal) पर कार्रवाई के बाद पार्टी ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। बीजेपी (BJP) ने अपने हरियाणा राज्य (Haryana) के आईटी सेल प्रभारी (IT cell incharge) अरुण यादव (Arun Yadav) को हटा दिया है। अरुण यादव पर इस्लाम के खिलाफ विवादित ट्वीट करने का आरोप है। बताया जा रहा है कि पुराने ट्वीट को लेकर विवाद बढ़ रहा था और उनके गिरफ्तारी की मांग विरोधी पक्ष कर रहा था।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ओपी धनखड़ (OP Dhankhar) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि अरुण यादव को तत्काल प्रभाव से पद से हटाया जा रहा है। हालांकि, प्रदेश अध्यक्ष ने इसका कोई कारण नहीं बताया है।

Latest Videos

यह है मामला

बीजेपी आईटी सेल हरियाणा के प्रभारी अरुण यादव पर इस्लाम के खिलाफ विवादित ट्वीट का आरोप है। परंतु यह कहा जा रहा है कि ट्वीट काफी पुराना है।अरुण यादव का ट्वीट 2017 का है लेकिन अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि, अभी तक उनके खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है, लेकिन लोग ऑनलाइन उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

सुप्रीम कोर्ट में नुपूर शर्मा का फटकार

पैगंबर मुहम्मद (Prophet Muhammad) पर विवादित टिप्पणी करने वाली बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) को हाल में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने फटकार लगाई थी। दरअसल, नुपूर शर्मा ने उन्हें मिल रहीं धमकियों को देखते हुए उनके खिलाफ अलग-अलग शहरों में दर्ज मामले दिल्ली ट्रांसफर करने के लिए पिटीशन दाखिल की थी। इसकी सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि आज देश में जो हो रहा है उसके लिए यह महिला अकेले जिम्मेदार है। कोर्ट उदयपुर व अन्य जगहों पर पैगंबर पर टिप्पणी के बाद हुई हिंसा को भी नुपुर शर्मा के गैर जिम्मेदाराना टिप्पणी को ही दोषी माना था। 

यह भी पढ़ें:

J & K में प्रोजेक्ट को पास करने को 300 करोड़ का मिला था ऑफर, सत्यपाल मलिक के खुलासे पर CBI का 16 जगहों पर रेड

महाराष्ट्र को 2019 की बाढ़ में बचाने वाले इस IAS अधिकारी ने दिया इस्तीफा, फेसबुक पर लिखा भावुक पोस्ट

स्टार्टअप रैंकिंग: गुजरात-कर्नाटक न्यू इन्वेस्टर्स के लिए टॉप च्वाइस, कम आबादी वाले इस राज्य ने किया सबसे कमाल

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar