
नई दिल्ली। कथित तौर पर इस्लाम विरोधी टिप्पणियों को करने वाले कार्यकर्ताओं के खिलाफ बीजेपी (BJP) ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। टीवी डिबेट में पैगंबर पर विवादास्पद बयान देने वाली बीजेपी की तत्कालीन प्रवक्ता नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) और दिल्ली बीजेपी आईटी सेल प्रभारी नवीन जिंदल (Naveen Jindal) पर कार्रवाई के बाद पार्टी ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। बीजेपी (BJP) ने अपने हरियाणा राज्य (Haryana) के आईटी सेल प्रभारी (IT cell incharge) अरुण यादव (Arun Yadav) को हटा दिया है। अरुण यादव पर इस्लाम के खिलाफ विवादित ट्वीट करने का आरोप है। बताया जा रहा है कि पुराने ट्वीट को लेकर विवाद बढ़ रहा था और उनके गिरफ्तारी की मांग विरोधी पक्ष कर रहा था।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ओपी धनखड़ (OP Dhankhar) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि अरुण यादव को तत्काल प्रभाव से पद से हटाया जा रहा है। हालांकि, प्रदेश अध्यक्ष ने इसका कोई कारण नहीं बताया है।
यह है मामला
बीजेपी आईटी सेल हरियाणा के प्रभारी अरुण यादव पर इस्लाम के खिलाफ विवादित ट्वीट का आरोप है। परंतु यह कहा जा रहा है कि ट्वीट काफी पुराना है।अरुण यादव का ट्वीट 2017 का है लेकिन अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि, अभी तक उनके खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है, लेकिन लोग ऑनलाइन उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
सुप्रीम कोर्ट में नुपूर शर्मा का फटकार
पैगंबर मुहम्मद (Prophet Muhammad) पर विवादित टिप्पणी करने वाली बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) को हाल में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने फटकार लगाई थी। दरअसल, नुपूर शर्मा ने उन्हें मिल रहीं धमकियों को देखते हुए उनके खिलाफ अलग-अलग शहरों में दर्ज मामले दिल्ली ट्रांसफर करने के लिए पिटीशन दाखिल की थी। इसकी सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि आज देश में जो हो रहा है उसके लिए यह महिला अकेले जिम्मेदार है। कोर्ट उदयपुर व अन्य जगहों पर पैगंबर पर टिप्पणी के बाद हुई हिंसा को भी नुपुर शर्मा के गैर जिम्मेदाराना टिप्पणी को ही दोषी माना था।
यह भी पढ़ें:
महाराष्ट्र को 2019 की बाढ़ में बचाने वाले इस IAS अधिकारी ने दिया इस्तीफा, फेसबुक पर लिखा भावुक पोस्ट
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.