महुआ मोइत्रा व मणिमेकलई पर एफआईआर, दिल्ली बीजेपी नेताओं ने कहा-हिंदुओं की भावनाएं हुई आहत

Filmmaker लीना मणिमेकलाई की डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के पोस्टर को लेकर पूरे देश में विवाद छिड़ा हुआ है। पोस्टर में देवी काली को धूम्रपान करते और एलजीबीटीक्यू झंडा पकड़े हुए दिखाया गया है। देश के कई हिस्सों में इस फिल्म के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है।

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ हिंदुओं की भावनाओं को भड़काने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। महुआ मोइत्रा के अलावा काली डॉक्यूमेंट्री फिल्म की निर्माता कनाडाई फिल्म मेकर लीना मणिमेकलई को भी आरोपी बनाया गया है। दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने पुलिस को शिकायत करते हुए कहा कि महुआ मोइत्रा व लीना मणिमेकलई ने हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि संसद मार्ग थाने में भाजपा नेताओं की शिकायत को आगे की कार्रवाई के लिए दिल्ली पुलिस के साइबर सेल को भेज दिया गया है।

बीजेपी ने की महुआ मोइत्रा के बर्खास्तगी की मांग

Latest Videos

भाजपा नेताओं ने यह भी मांग की कि टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी को मोइत्रा को पार्टी से बर्खास्त कर देना चाहिए। दिल्ली भाजपा उपाध्यक्ष राजन तिवारी ने आरोप लगाया कि मोइत्रा ने देवी काली के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।

मंगलवार को मोइत्रा ने मां काली पर की थी टिप्पणी

मोइत्रा ने मंगलवार को अपनी टिप्पणी से विवाद खड़ा कर दिया कि उन्हें एक व्यक्ति के रूप में देवी काली को मांस खाने वाली और शराब स्वीकार करने वाली देवी के रूप में कल्पना करने का पूरा अधिकार है, क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्वयं के रूप में भगवान और देवी की पूजा करने का अधिकार है। 

दरअसल, मणिमेकलाई ने अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली को लेकर एक बड़ा विवाद पैदा कर दिया है। मणिमेकलई के पोस्टर में देवी काली को धूम्रपान करते और एलजीबीटीक्यू झंडा पकड़े हुए दिखाया गया है। काली के पोस्टर पर नाराजगी के बाद फिल्म निर्माता को कई एफआईआर का सामना करना पड़ रहा है। पार्टी की ओर से शिकायत दर्ज कराने वाले भाजपा नेता हरीश खुराना और हरिहर रघुवंशी ने कहा कि जिस तरह से मणिमेकलयी ने एक पोस्टर में देवी काली को चित्रित किया है, उससे हिंदुओं को चोट पहुंची है।

यह भी पढ़ें:

J & K में प्रोजेक्ट को पास करने को 300 करोड़ का मिला था ऑफर, सत्यपाल मलिक के खुलासे पर CBI का 16 जगहों पर रेड

महाराष्ट्र को 2019 की बाढ़ में बचाने वाले इस IAS अधिकारी ने दिया इस्तीफा, फेसबुक पर लिखा भावुक पोस्ट

स्टार्टअप रैंकिंग: गुजरात-कर्नाटक न्यू इन्वेस्टर्स के लिए टॉप च्वाइस, कम आबादी वाले इस राज्य ने किया सबसे कमाल

Share this article
click me!

Latest Videos

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts