हरियाणा: भाजपा जेजेपी के साथ मिलकर बनाएगी सरकार, दुष्यंत चौटाला बन सकते हैं डिप्टी सीएम

हरियाणा में सरकार बनाने का रास्ता साफ हो गया है। भाजपा और दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी मिलकर सरकार बनाएगी। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जनता के जनादेश को मानते हुए दोनों पार्टियों ने फैसला किया है कि भाजपा-जेजेपी मिलकर सरकार बनाएगी।

Asianet News Hindi | Published : Oct 25, 2019 5:26 PM IST / Updated: Oct 25 2019, 11:04 PM IST

नई दिल्ली. हरियाणा में सरकार बनाने का रास्ता साफ हो गया है। भाजपा और दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी मिलकर सरकार बनाएगी। गृह मंत्री अमित शाह ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि जनता के जनादेश को मानते हुए दोनों पार्टियों के नेताओं ने फैसला किया है कि भाजपा-जेजेपी मिलकर सरकार बनाएगी। भाजपा का मुख्यमंत्री और जेजेपी का डिप्टी सीएम होगा। 

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, हम कल चंडीगढ़ में राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।  

Latest Videos

स्थिर सरकार के लिए भाजपा-जेजेपी का साथ आना जरूरी- चौटाला
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा को स्थिर सरकार देने के लिए भाजपा और जेजेपी का साथ आना जरूरी है। मैं अमित शाह और जेपपी नड्डा को धन्यवाद कहना चाहता हूं। हमारी पार्टी ने फैसला किया है कि स्थिर सरकार देने के लिए हमारा साथ आना जरूरी है। 

जेजेपी के पास 10 सीटें
90 सीटों वाले हरियाणा में भाजपा को 40 सीटों पर जीत मिली है। वहीं, कांग्रेस ने 32 और जेजेपी ने 10 सीटें जीती हैं। निर्दलियों को 9 सीटें मिली हैं।

निर्दलियों ने भी दिया समर्थन 
इससे पहले हरियाणा जनहित पार्टी प्रमुख गोपाल कांडा ने भी भाजपा को बिना शर्त समर्थन देने की बात कही। उनके अलावा 6-7 निर्दली विधायक भी भाजपा के साथ आने के लिए तैयार हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
दिल्ली में काम करने वालों को CM Atishi का बड़ा गिफ्ट, अब नहीं रहेगी कोई टेंशन । Delhi Salary
छतरपुर में क्लास में घुसा नॉटी मंकी, मचाता रहा उत्पात #Shorts
बदलापुर एनकाउंटर पर HC के 10 सवाल, फंस गई महाराष्ट्र पुलिस! । Badlapur Encounter
'लगता है कलयुग आ गया' आखिर क्यों हाईकोर्ट को कहनी पड़ गई ये बात । Allahabad Highcourt