केरल में पति-पत्नी खिलाएंगे कमल, 53 की उम्र में लेकर 7 फेरे खाई है कसम

बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव अरविंद मेनन ने अपने शादी की जानकारी स्वयं सोशल मीडिया पर साझा किया है। उन्होंने ट्वीट कर बताया, पिताृें के आशीर्वाद से केरल के गुरुवायुर मंदिर में भगवान गुरुवायुर अप्पन को साक्षी मानकर आज गृहस्थ जीवन में प्रवेश कर लिया है। 

त्रिशुर। बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव अरविंद मेनन की शादी इस वक्त राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। अरविंद मेनन ने शुक्रवार को परिजन की मौजूदगी में श्रुति के साथ विवाह के बंधन में बंधे हैं। बीते 14 अगस्त को अरविंद मेनन की सगाई हुई थी। मेनन की उम्र 53 साल की है। 
अरविंद मेनन की पत्नी श्रुति के परिजन केरल के पलक्कड़ के रहने वाले हैं।

शादी की जानकारी बीजेपी नेता ने स्वयं दी

Latest Videos

बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव अरविंद मेनन ने अपने शादी की जानकारी स्वयं सोशल मीडिया पर साझा किया है। उन्होंने ट्वीट कर बताया, पिताृें के आशीर्वाद से केरल के गुरुवायुर मंदिर में भगवान गुरुवायुर अप्पन को साक्षी मानकर आज गृहस्थ जीवन में प्रवेश कर लिया है। 

पति के साथ पत्नी भी होंगी राजनीति में सक्रिय

बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव अरविंद मेनन की जीवन संगिनी के भी राजनीतिक में सक्रिय होने की चर्चा तेज है। श्रुति केरल के पलक्कड़ की रहने वाली हैं। दरअसल, बीजेपी केरल में अपना पांव जमाने के लिए काफी दिनों से दांव आजमा रही है। बीते विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी ने मेट्रो मैन ई.श्रीधरन को बीजेपी का चेहरा बनाया था लेकिन यहां सफलता हाथ नहीं लगी थी। जबकि बीजेपी के बड़े नेता लगातार यहां कैंपेन करते रहे। 

अरविंद मेनन को गृहस्थ जीवन में भेजकर बीजेपी शायद केरल में कमल खिलाने के मिशन पर लगाना चाह रही है। अरविंद मेनन काफी बेहतरीन संगठनकर्ता माने जाते हैं। वह काफी दिनों तक यूपी के विभिन्न जिलों विशेषकर बनारस में रहे हैं। वह कई राज्यों में प्रदेश संगठन महामंत्री भी रह चुके हैं। वर्तमान में वह राष्ट्रीय सचिव थे। माना जा रहा है कि मेनन अब केरल की राजनीति में अपना फोकस बढ़ाएंगे। 

यह भी पढ़ें: 

बढ़ी ममता सरकार की मुसीबत, पोस्ट पोल हिंसा की सीबीआई जांच के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट में कैविएट

Afghanistan के सिख हाथ जोड़कर मांग रहे मदद, कनाडा-अमेरिका को SOS कॉल, कहा-हमारे बच्चों-महिलाओं को बचा लो

बूढ़े चीन में ‘हम दो-हमारे तीन’ की पॉलिसी लागू, युवा लोगों की भारी कमी वाला देश बना ड्रैगन

Share this article
click me!

Latest Videos

फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk