
त्रिशुर। बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव अरविंद मेनन की शादी इस वक्त राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। अरविंद मेनन ने शुक्रवार को परिजन की मौजूदगी में श्रुति के साथ विवाह के बंधन में बंधे हैं। बीते 14 अगस्त को अरविंद मेनन की सगाई हुई थी। मेनन की उम्र 53 साल की है।
अरविंद मेनन की पत्नी श्रुति के परिजन केरल के पलक्कड़ के रहने वाले हैं।
शादी की जानकारी बीजेपी नेता ने स्वयं दी
बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव अरविंद मेनन ने अपने शादी की जानकारी स्वयं सोशल मीडिया पर साझा किया है। उन्होंने ट्वीट कर बताया, पिताृें के आशीर्वाद से केरल के गुरुवायुर मंदिर में भगवान गुरुवायुर अप्पन को साक्षी मानकर आज गृहस्थ जीवन में प्रवेश कर लिया है।
पति के साथ पत्नी भी होंगी राजनीति में सक्रिय
बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव अरविंद मेनन की जीवन संगिनी के भी राजनीतिक में सक्रिय होने की चर्चा तेज है। श्रुति केरल के पलक्कड़ की रहने वाली हैं। दरअसल, बीजेपी केरल में अपना पांव जमाने के लिए काफी दिनों से दांव आजमा रही है। बीते विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी ने मेट्रो मैन ई.श्रीधरन को बीजेपी का चेहरा बनाया था लेकिन यहां सफलता हाथ नहीं लगी थी। जबकि बीजेपी के बड़े नेता लगातार यहां कैंपेन करते रहे।
अरविंद मेनन को गृहस्थ जीवन में भेजकर बीजेपी शायद केरल में कमल खिलाने के मिशन पर लगाना चाह रही है। अरविंद मेनन काफी बेहतरीन संगठनकर्ता माने जाते हैं। वह काफी दिनों तक यूपी के विभिन्न जिलों विशेषकर बनारस में रहे हैं। वह कई राज्यों में प्रदेश संगठन महामंत्री भी रह चुके हैं। वर्तमान में वह राष्ट्रीय सचिव थे। माना जा रहा है कि मेनन अब केरल की राजनीति में अपना फोकस बढ़ाएंगे।
यह भी पढ़ें:
बढ़ी ममता सरकार की मुसीबत, पोस्ट पोल हिंसा की सीबीआई जांच के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट में कैविएट
बूढ़े चीन में ‘हम दो-हमारे तीन’ की पॉलिसी लागू, युवा लोगों की भारी कमी वाला देश बना ड्रैगन
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.