एंटीलिया केस : फडणवीस का दावा- सचिन वाझे छोटा मोहरा, असली खेल कोई और खेल रहा

एंटीलिया केस में भाजपा नेता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पुलिस अफसर सचिन वझे को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, सचिन वाझे छोटे मोहरा है, असली खेल और कोई खेल रहा है। उन्होंने कहा कि सचिन वाझे को ऑपरेट करने वाले आका कौन हैं उन्हें ढूंढना होगा। एंटीलिया के पास जिलेटिन क्यों रखा गया, इसकी वजह भी सबके सामने आनी चाहिए। 

 मुंबई. एंटीलिया केस में पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पुलिस अफसर सचिन वझे को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, सचिन वाझे छोटे मोहरा है, असली खेल और कोई खेल रहा है। उन्होंने कहा कि सचिन वाझे को ऑपरेट करने वाले आका कौन हैं उन्हें ढूंढना होगा। एंटीलिया के पास जिलेटिन क्यों रखा गया, इसकी वजह भी सबके सामने आनी चाहिए। 

फडणवीस ने कहा, एक रैकेट में सचिन वझे का नाम आया। खराब रिकॉर्ड के बाद भी शिवसेना ने ऐसे समय इनको वापस लिया गया और लेने के बाद इनको मुंबई क्राइम ब्रांच की सबसे महत्वपूर्ण यूनिट क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट का प्रमुख बनाया गया। 

Latest Videos

शिवसेना से वझे के गहरे रिश्ते
पूर्व सीएम ने कहा, 2008 में सचिन वाजे ने शिवसेना में प्रवेश किया, कुछ समय तक शिवसेना के प्रवक्ता के रूप में उन्होंने काम किया। शिवसेना के साथ बहुत गहरे रिश्ते सचिन वाजे के रहे हैं।

वझे ने हिरेन की गाड़ी खरीदी, लेकिन पैसा नहीं दिया
फडणवीस ने कहा कि मनसुख हिरेन की गाड़ी वझे ने खरीदी थी। लेकिन पैसे नहीं दिए। 4 महीने गाड़ी उनके पास खड़ी रही। मनसुख ने कहा कि पैसे दीजिए या कार वापस करिए। इसपर वझे ने कहा, मैं ये गाड़ी रखूंगा। मनसुख को कहा गया था कि गाड़ी वहां पार्क करो और चाबी हमें लाकर दो। अगर ये गाड़ी चोरी होती, तो कहीं न कहीं कोई नुकसान होता।

हिरेन की लाश हाई टाइट में फेंकने की कोशिश की गई
फडणवीस ने कहा, वझे के इलाके में मनसुख हिरेन की लाश मिली। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि वहीं, मनसुख को मार दिया गया। उनकी लाश हाई टाइट में फेंकने की कोशिश की गई। लो टाइट की वजह से लाश वहीं बनी रही। यह बही नहीं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी दिखता है कि मुंह पर रूमाल बंधे थे। ये कैसे आए। चोट देखकर दिखता है कि उन्हें दबाकर बांधा गया। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts