एंटीलिया केस : फडणवीस का दावा- सचिन वाझे छोटा मोहरा, असली खेल कोई और खेल रहा

एंटीलिया केस में भाजपा नेता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पुलिस अफसर सचिन वझे को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, सचिन वाझे छोटे मोहरा है, असली खेल और कोई खेल रहा है। उन्होंने कहा कि सचिन वाझे को ऑपरेट करने वाले आका कौन हैं उन्हें ढूंढना होगा। एंटीलिया के पास जिलेटिन क्यों रखा गया, इसकी वजह भी सबके सामने आनी चाहिए। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 17, 2021 2:52 PM IST

 मुंबई. एंटीलिया केस में पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पुलिस अफसर सचिन वझे को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, सचिन वाझे छोटे मोहरा है, असली खेल और कोई खेल रहा है। उन्होंने कहा कि सचिन वाझे को ऑपरेट करने वाले आका कौन हैं उन्हें ढूंढना होगा। एंटीलिया के पास जिलेटिन क्यों रखा गया, इसकी वजह भी सबके सामने आनी चाहिए। 

फडणवीस ने कहा, एक रैकेट में सचिन वझे का नाम आया। खराब रिकॉर्ड के बाद भी शिवसेना ने ऐसे समय इनको वापस लिया गया और लेने के बाद इनको मुंबई क्राइम ब्रांच की सबसे महत्वपूर्ण यूनिट क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट का प्रमुख बनाया गया। 

Latest Videos

शिवसेना से वझे के गहरे रिश्ते
पूर्व सीएम ने कहा, 2008 में सचिन वाजे ने शिवसेना में प्रवेश किया, कुछ समय तक शिवसेना के प्रवक्ता के रूप में उन्होंने काम किया। शिवसेना के साथ बहुत गहरे रिश्ते सचिन वाजे के रहे हैं।

वझे ने हिरेन की गाड़ी खरीदी, लेकिन पैसा नहीं दिया
फडणवीस ने कहा कि मनसुख हिरेन की गाड़ी वझे ने खरीदी थी। लेकिन पैसे नहीं दिए। 4 महीने गाड़ी उनके पास खड़ी रही। मनसुख ने कहा कि पैसे दीजिए या कार वापस करिए। इसपर वझे ने कहा, मैं ये गाड़ी रखूंगा। मनसुख को कहा गया था कि गाड़ी वहां पार्क करो और चाबी हमें लाकर दो। अगर ये गाड़ी चोरी होती, तो कहीं न कहीं कोई नुकसान होता।

हिरेन की लाश हाई टाइट में फेंकने की कोशिश की गई
फडणवीस ने कहा, वझे के इलाके में मनसुख हिरेन की लाश मिली। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि वहीं, मनसुख को मार दिया गया। उनकी लाश हाई टाइट में फेंकने की कोशिश की गई। लो टाइट की वजह से लाश वहीं बनी रही। यह बही नहीं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी दिखता है कि मुंह पर रूमाल बंधे थे। ये कैसे आए। चोट देखकर दिखता है कि उन्हें दबाकर बांधा गया। 

Share this article
click me!

Latest Videos

बदलापुर एनकाउंटर पर HC के 10 सवाल, फंस गई महाराष्ट्र पुलिस! । Badlapur Encounter
कृषि कानून वाले बयान पर कंगना ने लिया यू-टर्न, क्या अब कम होगी बीजेपी की टेंशन? । Kangana Ranaut
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया