BJP नेता ने कहा , पाकिस्तान को भी बनाना चाहिए कानून, भारत के पीड़ित मुस्लिम है वे वहां चले जाएं

Published : Jan 10, 2020, 06:00 PM IST
BJP नेता ने कहा , पाकिस्तान को भी बनाना चाहिए कानून, भारत के पीड़ित मुस्लिम है वे वहां चले जाएं

सार

उत्तर प्रदेश के खतौली से बीजेपी विधायक विक्रम सैनी ने अजीबो गरीब बयान दिया है। एमएलए ने कहा, "पाकिस्तान को भी कानून बनाना चाहिए, जिससे जो भारत में मुस्लिम पीड़ित है वो वहां जा सके और जो वहां अल्पसंख्यक पीड़ित है वो यहां आ सके।"  

लखनऊ. नागरिकता कानून के खिलाफ जारी विरोध का दौर थमने का नहीं ले रहा है। जिसका नतीजा है कि देश भर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इन सब के इतर नेताओं के बयानों का दौर भी अपने चरम पर है। जिसमें उत्तर प्रदेश के खतौली से बीजेपी विधायक विक्रम सैनी ने अजीबो गरीब बयान दिया है। एमएलए ने कहा, "पाकिस्तान को भी कानून बनाना चाहिए, जिससे जो भारत में मुस्लिम पीड़ित है वो वहां जा सके और जो वहां अल्पसंख्यक पीड़ित है वो यहां आ सके।"

क्या कहा विधायक ने

विधायक विक्रम सैनी ने कहा,"पाक को भी ऐसा कानून बनाना चाहिए जो मुस्लिम यहां पर पीड़ित है उनको पाक में नागरिकता देनी चाहिए। अदला बदली कर लो, जो वहां पीड़ित हैं वो हिंदुस्तान आ जाने चाहिए जो यहां पीड़ित है वो पाक चले जाए कौन रोक रहा है। 

जारी है विरोधों का दौर

नागरिकता कानून के खिलाफ देशभर में विरोध का दौर जारी है। एक ओर जहां हैदराबाद में असदुद्दीन ओवैसी तिरंगा मार्च निकाल रहे हैं। वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मोर्चा खोले हुए हैं। इसके अलावा तमाम सामाजिक संगठनों द्वारा विरोध किया जा रहा है। वहीं, देश के अधिकांश हिस्सों में कानून के समर्थन में भी रैली निकाली जा रही है। 

क्या है नागरिकता कानून

केंद्र सरकार द्वारा पिछले साल दिसंबर में लोकसभा और राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल पेश किया था। जिसे दोनों सदनों से मंजूरी मिल गई थी। जिसके बाद राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद कानून की मंजूरी मिल गई थी। दरअसल, इस कानून में पाकिस्तान, बांग्लादेश और आफगानिस्तान के प्रताड़ित अल्पसंख्यंकों को नागरिकता देने का अधिकार है। इस कानून में साफ है कि वर्ष 2014 से पहले तक भारत में आकर शरण मांग रहे प्रताड़ितों को नागरिकता दी जानी है। इस कानून के बारे में गृहमंत्री अमित शाह पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि यह कानून सिर्फ नागरिकता देने का है किसी की नागरिकता छिनने का नहीं।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

DRDO का 'अन्वेष' लॉन्च, ISRO का PSLV-C62 मिशन सफल
सीमा पार से फिर साजिश? जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ के बाद LoC पर हाई अलर्ट