
Shehzad Jai Hind. बेंगलुरू में संयुक्त विपक्ष ने नए गठबंधन को I-N-D-I-A नाम दिया है। अब इस नाम को लेकर बीजेपी लगातार विपक्ष पर हमले बोल रही है। ताजा हमला बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्त शहजाद जयहिंद ने बोला है। उन्होंने कहा कि I-N-D-I-A का विचार कहीं एंटी इंडिया तो नहीं। उन्होंने समाजवादी पार्टी का उदाहरण देकर राहुल गांधी, ममता बनर्जी और मल्लिकार्जुन खड़गे से सवाल पूछे हैं।
शहजाद जयहिंद ने क्या ट्वीट किया
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद जयहिंद ने ट्वीट किया समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने खुलेआम कहा कि वंदे मातरम् नहीं बोलेंगे। उन्होंने कहा कि वे अपना सिर नहीं झुकाएंगे क्योंकि उनका धर्म इसकी इजाजत नहीं देता। तो क्या यह इंडिया का विचार एंटी इंडिया है क्योंकि समाजवादी पार्टी भी I-N-D-I-A का हिस्सा है। इंडिया सिर्फ नाम है, कोई एजेंडा नहीं है। समाजवादी पार्टी आतंकवादियों को छोड़ चुकी है और याकूब, अफजल को देशभक्त बताया गया। कांग्रेस सर्जिकल स्ट्राइक, बालाकोट और 26/11 हमले का आरोप इंडिया पर लगाती रही है, पाकिस्तान पर नहीं। यही इनका असली चेहरा है। क्या ममता जी, खड़गे जी और राहुल जी इसका जवाब देंगे?
विपक्षी फ्रंट का नाम I-N-D-I-A रखा गया
बेंगलुरू में संयुक्त विपक्ष की दो दिवसीय मीटिंग के अंतिम दिन नए गठबंधन का नाम I-N-D-I-A रखा गया। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि विपक्षी फ्रंट का नाम INDIA रखा गया है। उन्होंने नाम की मीनिंग I-इंडियन, N- नेशनल, D- डेवलपमेंटल, I- इंक्लूसिव, A- एलायंस। यानि इंडिया का मतलब- इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस बताया। यह पहले ही सुझाव आया था कि विपक्षी फ्रंट के नाम में इंडिया होना चाहिए। हालांकि बिहार के चीफ मीनिस्टर नितीश कुमार इसमें संसोधन चाहते थे लेकिन अब 2024 का लोकसभा चुनाव एनडीए बनाम इंडिया बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.