उत्तराखंड: चमोली हादसे पर सीएम पुष्कर धामी ने जताया दुख, बोले- दोषियों को मिलेगी कठोर सजा

Published : Jul 19, 2023, 01:09 PM ISTUpdated : Jul 19, 2023, 02:21 PM IST
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami

सार

उत्तराखंड के चमोली में नमामि गंगे प्रोजेक्ट में करंट लगने से 15 लोगों की मौत हो गई है। मु्ख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि दोषियों को कठोर सजा दी जाएगी।

चमोली। उत्तराखंड के चमोली में नमामि गंगे प्रोजेक्ट में करंट लगने से 15 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना पर मु्ख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है। दोषियों को कठोर सजा दी जाएगी।

पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "बहुत दुखद घटना घटी है। इसमें अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 लोगों के घायल होने या हताहत होने की जानकारी मिली है। जिला प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ और अन्य बचाव दल घटनास्थल पर हैं। बचाव के काम किए जा रहे हैं। जो घायल हुए हैं उन्हें हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है। एम्स ऋषिकेश शिफ्ट किया जा रहा है। घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं। इस घटना में हताहत होने वाले लोगों के परिजनों और घायलों को सभी प्रकार की सहायता की जाएगी। इसकी जांच की जा रही है। जो दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। "

यह भी पढ़ें- Breaking: उत्तराखंड के चमोली में अलकनंदा नदी के तट पर ट्रांसफार्मर फटा, करंट लगने से 15 लोगों की मौत

कैसे हुआ हादसा?

उत्तराखंड के चमोली में अलकनंदा नदी के तट पर एक ट्रांसफार्मर के फटने से पुल में करंट आ गया था, जिससे एक पुलिस अधिकारी सहित 15 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुल नमामि गंगे परियोजना का हिस्सा है। यह अलकनंदा नदी तक फैला है। हादसा मंगलवार रात को हुआ था। पुलिस को ग्रामीणों से खबर मिली कि एक चौकीदार की करंट लगने से मौत हो गई है। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तो देखा कि कई लोगों की मौत करंट लगने से हुई है और कई गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए हेलीकॉप्टर की मदद से एम्स ऋषिकेश ले जाया गया।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

नवजात बच्चे का कटा सिर मुंह में दबाए घूमता मिला आवारा कुत्ता, पश्चिम बंगाल के जलपाईगुडी का मामला
Bhairav Battalion बनेगा दुश्मनों का काल, ड्रोन ऑपरेटरों के साथ भारतीय सेना तैयार