तजिंदर बग्गा ने अरविंद केजरीवाल को दी चुनौती, कहा- चाहे मेरे खिलाफ कर दो 1 हजार केस, पूछता रहूंगा सवाल

Published : May 11, 2022, 07:01 PM ISTUpdated : May 11, 2022, 07:04 PM IST
तजिंदर बग्गा ने अरविंद केजरीवाल को दी चुनौती, कहा- चाहे मेरे खिलाफ कर दो 1 हजार केस, पूछता रहूंगा सवाल

सार

भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Bagga) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनौती दी है। उन्होंने कहा है कि मेरे खिलाफ चाहे एक केस दर्ज हो या एक हजार, केजरीवाल से सवाल पूछता रहूंगा।

नई दिल्ली। भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनौती दी है। बग्गा ने बुधवार को कहा कि उन्हें पंजाब पुलिस ने एक आतंकवादी की तरह गिरफ्तार किया था। क्योंकि उन्होंने अरविंद केजरीवाल से गुरु ग्रंथ साहिब बेअदबी मामले, ड्रग माफिया और खालिस्तानी अलगाववादियों के खिलाफ कार्रवाई करने के उनके वादों के बारे में पूछा था। 

अपनी गिरफ्तारी के बाद पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बग्गा ने कहा कि वह केजरीवाल से उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के अपने वादे के बारे में सवाल पूछना जारी रखेंगे जिन्होंने पंजाब में गुरु ग्रंथ साहिब का अपमान किया था। वह ड्रग्स माफिया और खालिस्तान के नारे लगाने वाले अलगाववादियों के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई इस संबंध में सवाल पूछते रहेंगे। बग्गा ने कहा, "मैं केजरीवाल से सवाल पूछता रहूंगा चाहे मेरे खिलाफ एक केस दर्ज हो या एक हजार।" 

बग्गा ने कहा, "मुझे एक आतंकवादी की तरह गिरफ्तार किया गया था। क्या केजरीवाल से गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के आरोपी को गिरफ्तार करने के उनके वादे के बारे में पूछना मेरी गलती थी? क्या ड्रग माफिया और पंजाब में खालिस्तान के नारे लगाने वाले अलगाववादियों के खिलाफ कार्रवाई के बारे में पूछना मेरी गलती थी?" 

क्या है मामला
बता दें कि तजिंदर बग्गा के खिलाफ पंजाब के मोहाली में केस दर्ज किया गया है। अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बयान देने के चलते आप के एक नेता ने बग्गा के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इसी केस को लेकर पिछले सप्ताह पंजाब पुलिस दिल्ली आई थी और बग्गा को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया था। 

यह भी पढ़ें- 'भगवंत मान अनुभवहीन और तानाशाह हैं अरविंद केजरीवाल', तेजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी पर विपक्ष का हमला

बग्गा को पुलिस पंजाब ले जा रही थी तभी दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस के खिलाफ अपहरण का  केस दर्ज किया था। हरियाणा पुलिस ने पंजाब पुलिस को रास्ते में रोक दिया था और बग्गा को अपने कब्जे में लेकर दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया था। इसके बाद मामला हरियाणा एंड पंजाब हाईकोर्ट में गया। कोर्ट ने पंजाब पुलिस को आदेश दिया है कि 5 जुलाई तक बग्गा को गिरफ्तार नहीं किया जाए। 

यह भी पढ़ें- तजिंदर बग्गा को हाईकोर्ट से राहत : पांच जुलाई तक गिरफ्तारी पर रोक, घर पर ही पूछताछ कर सकती है पंजाब पुलिस

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

जम्मू-कश्मीर: कठुआ में सेना ने जैश आतंकी किया ढेर, अब भी कई आतंकियों के छुपे होने का इनपुट
LRAShM क्या है? 15 मिनट में 1,500Km! जिसे रडार भी नहीं पकड़ पाएंगे-DRDO की नई मिसाइल कितनी खतरनाक?