
नई दिल्ली। 15 राज्यों में 57 राज्यसभा सीटों के लिए हो रहे चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी लिस्ट जारी कर दी है। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को टिकट नहीं मिला है। इसके साथ ही कई अन्य बड़े नेताओं के नाम भी लिस्ट से गायब हैं। बीजेपी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को कर्नाटक से प्रत्याशी बनाया है। वहीं, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को महाराष्ट्र से टिकट मिला है। राज्यसभा के लिए चुनाव 10 जून को होगा।
बीजेपी ने अपने 18 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। प्रत्याशियों के नाम तय करने में पार्टी को काफी परेशानी हुई। कई दावेदारों को लिस्ट में जगह नहीं मिल पाई। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी वर्तमान में झारखंड के प्रतिनिधि के रूप में राज्यसभा में हैं। उन्हें इस बार टिकट नहीं मिला है। पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का नाम भी लिस्ट में नहीं है।
ये भी हुए लिस्ट से बाहर
ओपी माथुर, भाजपा महासचिव दुष्यंत गौतम और विनय सहस्त्रबुद्धे जैसे दिग्गजों को भी फिर से राज्यसभा नहीं भेजा जाएगा। भाजपा के मुख्य सचेतक और पूर्व केंद्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ला को भी बाहर रखा गया है। यूपी चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी में जाने वाले संजय सेठ और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम को भी लिस्ट से हटा दिया गया है।
यह भी पढ़ें- मूसेवाला के पिता ने बताई मर्डर की कहानी : बोले- पीछे-पीछे भागा, पास भी पहुंच गया लेकिन बेटे को बचा नहीं सका
इन्हें मिला राज्यसभा का टिकट
उत्तर प्रदेश की 11 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं। यहां से बीजेपी ने छह उम्मीदवारों (लक्ष्मीकांत वाजपेयी, राधा मोहन अग्रवाल, सुरेंद्र नगर, बाबूराम निषाद, दर्शन सिंह और संगीता यादव) को मैदान में उतारा है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए राधा मोहन अग्रवाल ने अपनी गोरखपुर सीट छोड़ दी थी। बिहार से राज्यसभा सदस्य एससी दुबे को फिर से टिकट मिला है। ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) के नेता शंभू शेरोन पटेल बिहार से दूसरे उम्मीदवार हैं। किसान नेता और महाराष्ट्र के मंत्री अनिल सुखदेवराव बोंडे राज्यसभा जाएंगे।
यह भी पढ़ें- Sidhu Moosewala Murder: सीएम ने जांच के लिए किया न्यायिक आयोग का गठन, उत्तराखंड में एक संदिग्ध गिरफ्तार
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.