युवाओं को लेकर क्या है मोदी की गारंटी...पढ़ें लोकसभा चुनाव 2024 के लिए BJP का संकल्प पत्र

Published : Apr 14, 2024, 03:40 PM ISTUpdated : Apr 14, 2024, 05:42 PM IST
MODI FOR YOUTH

सार

युवाओं को सीखते हुए कमाने के अवसर देने के लिए एनईपी (NEP) के अंतर्गत एकीकृत शिक्षा प्रणाली विकसित किया जाएगा। युवाओं को एनईपी और अन्य योजनाओं के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, विश्व स्तरीय खेल सुविधाएं, के अवसरों की गारंटी देने का काम किया जाएगा।

BJP की घोषणा पत्र। BJP पार्टी ने आज 14 अप्रैल को घोषणा पत्र जारी कर दिया है। पीएम मोदी की सरकार ने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र नाम दिया है। पार्टी ने इसके जरिए देश के युवाओं पर खासा ध्यान देने का काम किया है। उन्होंने युवाओं के उत्थान के लिए कई तरह से योजनाओं को लागू करने पर जोर दिया है। चुनावी मेनिफेस्टो में पार्टी ने विकसित भारत के निर्माण के  संकल्प में  युवा को महत्वपूर्ण स्तंभ माना है। उनका मानना है कि वो एक ऐसा विकसित भारत बनाए, जहां हर एक युवा अपने श्रम एवं कौशल क्षमता का पूरा उपयोग कर सके।

युवाओं को सीखते हुए कमाने के अवसर देने के लिए एनईपी (NEP) के अंतर्गत एकीकृत शिक्षा प्रणाली विकसित किया जाएगा। युवाओं को एनईपी और अन्य योजनाओं के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, विश्व स्तरीय खेल सुविधाएं, रोजगार और एंटरप्रेन्योरशिप (उद्यमिता) के अवसरों की गारंटी देने का काम किया जाएगा।

युवाओं के लिए मेनिफेस्टो से जुड़ी खास बातें

  • पेपर-लीक नियंत्रण के लिए कानून लागू करेंगे

बीजेपी ने सरकारी भर्ती परीक्षाओं में अनियमितता को रोकने के लिए सख्त कानून बनाया है। अब इस कानून को सख्ती से लागू करके, युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को कड़ी सजा दी जाएगी।

  • पारदर्शी सरकारी परीक्षाएं

सरकारी भर्ती परीक्षाओं का पारदर्शी आयोजन कर लाखों युवाओं को सरकारी नौकरियों में भर्ती किया है। इसके बाद अब सरकारी भर्तियां समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से की जाएगी। सरकारी परीक्षाओं के सफल आयोजन के लिए इच्छुक प्रदेश सरकारों को भी सहयोग दिया जाएगा।

  • राष्ट्र निर्माण में युवा भागीदारी

राष्ट्र निर्माण में युवाओं को शामिल करने के लिए मेरा युवा भारत (MY Bharat) लॉन्च किया है, जिसमे । करोड़ युवा नामांकन करा चुके हैं। इसका विस्तार करके सरकार द्वारा शुरू की गई पहलों में युवाओं को समान अवसर प्रदान करेंगे एवं नेतृत्व कौशल और स्वयंसेवा की भावना को बढ़ावा देंगे।

  • स्टार्टअप इकोसिस्टम का विस्तार करेंगे

अटल टिंकरिंग लैब्स, स्टार्टअप इंडिया, हैकाथॉन और स्टार्टअप इंडिया सीड फंड स्कीम जैसी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से भारत को विश्व के शीर्ष 3 स्टार्टअप इकोसिस्टम में सफलतापूर्वक स्थापित किया है। इस सफलता को देखते हुए मजबूत निवेश, मेंटरशिप और एंटरप्रेन्योरशिप के माध्यम से भारत को स्टार्टअप का एक प्रमुख और पसंदीदा केंद्र बनाने की कवायद शुरू की जाएगी। प्राइवेट सेक्टर की साझेदारी के माध्यम से उच्च शिक्षण संस्थानों में इनक्यूबेटर नेटवर्क स्थापित करेंगे, जिससे छात्रों को स्टार्टअप बनाने के अधिक अवसर मिलें।

  • स्टार्टअप फंडिंग का विस्तार करेंगे

स्टार्टअप इंडिया सीड फंड योजना और स्टार्टअप क्रेडिट गारंटी योजना का विस्तार करके स्टार्टअप्स के लिए पर्याप्त फंडिंग सुनिश्चित करने का काम होगा।

  • स्टार्टअप्स को मेंटरशिप

अटल इनोवेशन मिशन के अंतर्गत मेंटरशिप को सफलतापूर्वक शुरू किया है, जहां 6,000 से अधिक मेंटर मौजूद हैं। स्टार्टअप्स के विस्तार के लिए विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त मेंटर्स के साथ साझेदारी और बढ़ाएंगे।

  • सरकारी खरीद में स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन

रक्षा और रेलवे विभागों में की गई पहलों की तर्ज पर सरकारी खरीद में स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने के लिए एक मजबूत फ्रेमवर्क तैयार करेंगे।

  • मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ाएंगे

PLI और मेक इन इंडिया से मैन्युफैक्चरिंग एक प्रमुख आर्थिक क्षेत्र के रूप में उभरा है। इसके माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक्स, रक्षा, मोबाइल, ऑटोमोबाइल आदि क्षेत्रों में अनेक सफलताएं प्राप्त की है। भारत को एक ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने और इस क्षेत्र में रोजगार बढ़ाने की दिशा में निरंतर काम करेंगे।

  • इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश से रोजगार के अवसर

इंफ्रास्ट्रक्चर में अभूतपूर्व निवेश के माध्यम से रोजगार के लाखों अवसर पैदा हुए हैं। रोजगार वृद्धि के लिए यह निवेश जारी रखेंगे।

  • हाई-वैल्यू सर्विसेज के लिए ग्लोबल सेंटर्स

भारत को हाई-वैल्यू सर्विसेज का हब बनाने के लिए और नए ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर (जीसीसी), ग्लोबल टेक सेंटर (जीटीसी) और ग्लोबल इंजीनियरिंग सेंटर (जीईसी) स्थापित करने पर जोर दिया जाएगा।

  • उद्यमिता की भावना को बढ़ावा देंगे

सरकार को देश के युवाओं की उद्यमशीलता पर अटूट भरोसा है। मुद्रा जैसी क्रेडिट योजनाओं का विस्तार करके युवाओं को उद्यम शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, हम तरुण श्रेणी के ऋणों को समय पर चुकाने वाले उद्यमियों के लिए मौजूदा क्रेडिट सीमा को बढ़ाकर 20 लाख रुपये तक करेंगे।

  • पर्यटन में रोजगार के नए अवसर प्रदान करेंगे

कनेक्टिविटी में सुधार में आकर्षण का समृद्ध सांस्कृतिक विरासत विश्व हमारी समृद्ध प्रयासों से संख्या में पर्यटकों की उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। इसे और बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण जैसे सफल पर्यटन एवं रोजगार के अवसरों विस्तार करेंगे और पर्यटन में रोजगार के नए अवसर विकसित करेंगे।

ये भी पढ़ें: देश की महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर क्या है मोदी की गारंटी....पढ़ें लोकसभा चुनाव 2024 के लिए BJP का संकल्प पत्र

PREV

Recommended Stories

मनरेगा की जगह केंद्र सरकार ला रही नई योजना, कांग्रेस ने पूछा-बापू से क्यों है दिक्कत?
Trading Scam: रिलायंस के नाम पर बिजनेसमैन से 8 करोड़ की ठगी!