
नेशनल डेस्क। अगले साल होने वाले 2024 लोक सभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अभी से कमर कस ली है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए तैयारी शुरू भी कर दी गई है। इसके लिए गुरुवार को दिल्ली पार्टी मुख्यालय में मुस्लिम आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अल्पसंख्यक मोर्चा प्रमुख जमाल सिद्दीकी की अध्यक्षता में मुस्लिम आउटरीच कार्यक्रम 'सूफी संवाद' पर एक बैठक की गई। जमाल सिद्दीकी ने बताया कि 14 जिलों से 70 लोग प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने आए थे.
पांच प्रभारी जोड़ेंगे 100 सूफी
उन्होंने बताया कि हम पूरे देश में सूफ़ी संवाद कार्यक्रम चला रहे हैं। यह संदेश भी जारी किया गया है कि सभी को इस संवाद कार्यक्रम में जरूर शामिल होना है और सरकार के कार्यों को प्रस्तुत करना है। इसके बाद सभी टीमों का गठन किया गया है। दिल्ली की टीम की राज्य इकाई का गुरुवार को सूफी संवाद का एक प्रशिक्षण कार्यक्रम था।'' उन्होंने बताया कि पार्टी ने एक प्रभारी और पांच सह-प्रभारी नियुक्त किए हैं जो हर जिले से 100 सूफियों को जोड़ेंगे। इसके बाद सह-प्रभारी 100 सूफियों से मिलेंगे और वर्तमान सरकार के कार्यों को जनता तक पहुंचाएंगे।
ये भी पढ़ें. NCP में टूट के बाद शरद पवार की पहली जनसभा, बोले- चुनी हुई सरकार गिरा रही भाजपा, महाराष्ट्र को दिखानी होगी एकता
सूफीवाद को बढ़ावा देना है उद्देश्य
प्रधानमंत्री का उद्देश्य इस आउटरीच कार्यक्रम के माध्यम से सूफी संवाद के जरिए सूफीवाद को बढ़ावा देना है। सभी सह प्रभारी उन लोगों से जुड़े रहेंगे जो सूफी संत हैं, उनके कई अनुयायी हैं, सरकार की योजना उन अनुयायियों तक पहुंचना और उनके विकास में सहयोग करना है। इस सूफी सवाद कार्यक्रम का उद्देश्य देश में शांति का संदेश देने के साथ सूफीवाद को बढ़ावा देना है।,क्योंकि कट्टरपंथी धीरे-धीरे सूफीवाद को नष्ट कर रहे हैं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.