कोरोना से अब तक 3 हजार मौतें; BJP विधायक का दावा, गोमूत्र और गोबर से खत्म होगा वायरस, सरकार कराए हवन

असम में बीजेपी की विधायक सुमन हरिप्रिया राज्य विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन कहा कि गोमूत्र और गोबर से कोरोना वायरस का इलाज किया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने सरकारों को हवन कराने की भी सलाह दी 

गुवाहाटी. पूरी दुनिया में कहर बरपा रहे कोरोना को मात देने के लिए  दुनिया जहां एक ओर नए-नए आविष्कार कर रही है, वहीं असम में बीजेपी की विधायक सुमन हरिप्रिया ने इस वायरस से निपटने के लिए एक चौंकाने वाला दावा किया है।  उन्होंने कहा कि गोमूत्र और गोबर से कोरोना वायरस का इलाज किया जा सकता है। 

राज्य विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन मवेशियों की बांग्लादेश तस्करी के मामले पर चर्चा के दौरान उन्होंने कहा, ‘हम सबको पता है कि गाय के गोबर के कितने फायदे हैं। इसी तरह गोमूत्र का छिड़काव इलाके को शुद्ध करने के लिए भी किया जाता है। मेरा मानना है कि इसी तरह गोमूत्र और गोबर से कोरोना वायरस भी ठीक हो सकता है।’ इसके साथ ही उन्होंने गोमूत्र और गोबर से कैंसर जैसी घातक बीमारियां ठीक होने का दावा भी किया है। 

Latest Videos

'भारत और चीन सरकार को कराना चाहिए हवन'

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस हवा से फैलने वाली बीमारी है। यदि हवन किया जाए तो यह वारस नहीं फैलेगा। हरिप्रिया ने कहा कि हवन से पांच किलोमीटर का रेडियस वायरस मुक्त हो जाता है। बीजेपी विधायक यही नहीं रुकी। उन्होंने चीन को कोरोना वायरस से निपटने का तरीका भी बता दिया। MLA हरिप्रिया ने कहा कि चीन में लोग यदि हवन करेंगे तो कोरोना वायरस पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। मेरी सलाह है कि भारत सरकार भी हवन कराना चाहिए। 

दुनिया भर में 88 हजार लोग चपेटे में 

कोरोना वायरस ने भारत में भी कदम रख दिया है। दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज पाया गया है। इसके साथ ही दूसरा मामला तेलंगाना में सामने आया है। चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस दुनियाभर में अब तक लगभग 88 हजार लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है, जबकि तीन हजार से अधिक लोगों की इससे मौत हो चुकी है। WHO ने इस वायरस का नाम बदलकर कोविड-19 कर दिया है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute