T Raja Singh Custody: आरजीआई एयरपोर्ट पर बीजेपी विधायक टी राजा सिंह हिरासत में लिए गए

Published : Jun 16, 2024, 04:20 PM ISTUpdated : Jun 16, 2024, 04:45 PM IST
bjp mla t raja singh

सार

विवादों में रहने वाले टी राजा सिंह को पुलिस ने आरजीआई एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया है। टी राजा सिंह, मुंबई से मेडक जिला जा रहे थे। 

T Raja Singh arrested: तेलंगाना के बीजेपी विधायक टी राजा सिंह को रविवार को पुलिस ने हिरासत में लिया है। अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों व विवादों में रहने वाले टी राजा सिंह को पुलिस ने आरजीआई एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया है। टी राजा सिंह, मुंबई से मेडक जिला जा रहे थे।

सुबह से ही साइबराबाद दंगा पुलिस और लोकल पुलिस तैनात

बीजेपी विधायक टी राजा सिंह को रोकने के लिए राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार सुबह से ही साइबराबाद दंगा पुलिस और स्थानीय पुलिस की कई टुकड़ियों को तैनात कर दिया गया था। राज्य के गोशामहल से विधायक टी राजा सिंह, मुंबई से शहर में पहुंचे थे। यहां से वह मेडक जा रहे थे। लेकिन पुलिस ने उनको एहतियातन हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए जाने के बाद उनको आरजीआई एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन को सुपुर्द कर दिया गया है।

मेडक में सांप्रदायिक झड़प के बाद निषेधाज्ञा

दरअसल, मेडक जिले में गौवंशीय पशुओं के मुद्दे को लेकर सांप्रदायिक तनाव फैला हुआ है। शनिवार की रात में यहां सांप्रदायिक झड़प के बाद निषेधाज्ञा लागू कर दिया गया है। लेकिन टी राजा सिंह, निषेधाज्ञा के बाद भी वहां जाने के लिए अड़े हुए थे।

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग