भाजपा सांसद दिलीप घोष ने ममता बनर्जी से पूछा-कितने पिता है?, मिला ये जवाब

भाजपा सांसद दिलीप घोष ने ममता बनर्जी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है। इसके चलते तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग से उनकी शिकायत की है।

 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के भाजपा सांसद दिलीप घोष ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर आपत्तिजनक बातें की हैं। दिलीप ने पूछा है कि ममता बनर्जी के कितने पिता है। इसपर तृणमूल कांग्रेस की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई है। टीएमसी ने पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास भाजपा सांसद दिलीप घोष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इसमें "ममता बनर्जी पर व्यक्तिगत रूप से हमला करने वाली अपमानजनक और आपत्तिजनक टिप्पणी करने और आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का उल्लंघन करने" का आरोप लगाया गया है।

मीडिया से बातचीत के दौरान दिलीप घोष ने कहा, "दीदी (ममता बनर्जी) गोवा गईं और कहा कि मैं गोवा की बेटी हूं। इसके बाद वह त्रिपुरा गईं और कहा कि मैं त्रिपुरा की बेटी हूं। मैं कहता हूं कि बाप तो ठीक करो। हर किसी की बेटी होना अच्छा नहीं है।"

Latest Videos

 

 

वायरल हो गया है दिलीप घोष का वीडियो

दिलीप घोष का यह वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो को टीएमसी ने एक्स पर पोस्ट किया है। इसके साथ ही लिखा है, "दिलीप घोष राजनीतिक नेतृत्व के नाम पर अपमान है। उन्होंने पहले मां दुर्गा की वंशावली को चुनौती दी थी। अब ममता बनर्जी की वंशावली पर सवाल उठाया है। यह मानसिक दिवालियापन है। घोष के मन में बंगाल की महिलाओं के लिए कोई सम्मान नहीं है। चाहे वह हिंदू धर्म की देवी हों या भारत की एकमात्र महिला मुख्यमंत्री।"

दिलीप घोष ने 2021 में भी दिया था आपत्तिजनक बयान

बता दें कि दिलीप घोष ने देवी दुर्गा को लेकर 2021 में आपत्तिजनक बयान दिया था। इसके चलते खूब विवाद हुआ था। उन्होंने कहा था, "भगवान राम एक सम्राट थे। कुछ लोग उन्हें अवतार मानते हैं। हम उनके पूर्वजों के नाम जानते हैं। क्या हम दुर्गा के बारे में भी ऐसा ही जानते हैं?"

यह भी पढ़ें- कंगना रनौत पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने किया ऐसा पोस्ट कि मच गया बवाल, पूछा आपत्तिजनक सवाल

तृणमूल नेता कुणाल घोष ने वीडियो जारी कर कहा कि इस तरह की अपमानजनक बातें केवल भाजपा नेताओं को शोभा देती है। कुणाल घोष को लेकर उन्होंने कहा, "पार्टी ने आपको मेदिनीपुर से बाहर कर दिया है। आप वहां बोल नहीं सकते, इसलिए आप अपनी हताशा निकालने के लिए ममता बनर्जी को गाली दे रहे हैं। वह सात बार की सांसद, चार बार की केंद्रीय मंत्री और तीन बार की मुख्यमंत्री हैं। वह पूरे देश में लोकप्रिय हैं।"

यह भी पढ़ें- भाजपा ने टिकट काटा तो वरुण गांधी को कांग्रेस से मिला ऑफर, अधीर रंजन बोले-करेंगे स्वागत

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM