डॉक्टर के साथ दरिंदगी पर BJP सांसद का छलका दर्द, रात में निकलने से पहले मुझे भी 2 बार सोचना पड़ेगा

Published : Dec 03, 2019, 01:39 PM IST
डॉक्टर के साथ दरिंदगी पर BJP सांसद का छलका दर्द, रात में निकलने से पहले मुझे भी 2 बार सोचना पड़ेगा

सार

हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ दरिंदगी का मामला सड़क से लेकर संसद तक गूंज रहा है। मंगलवार को राजस्थान के राजसमंद से भाजपा सांसद दिया कुमारी ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया। 

नई दिल्ली. हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ दरिंदगी का मामला सड़क से लेकर संसद तक गूंज रहा है। मंगलवार को राजस्थान के राजसमंद से भाजपा सांसद दिया कुमारी ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने कहा, हैदराबाद में जो हुआ, वह बहुत ही दुखद है। ये बर्दाश्त के बाहर है। सिस्टम में बदलाव लाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि आज के माहौल में अगर उनके साथ सुरक्षा ना हो तो उन्हें रात में अकेले जाने से पहले 2 बार सोचना पड़ेगा।

दिया कुमारी ने कहा, सिस्टम में बदलाव की जरूरत है। बिना ट्रायल के दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। या बहुत छोटा ट्रायल होना चाहिए। जिससे आगे ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके। उन्होंने कहा कि सिक्योरिटी को लेकर भी जरूरी कदम उठाने चाहिए। सरकार को चिंता होनी चाहिए और महिलाओं की सुरक्षा पर काम करना चाहिए।

'कठोर कार्रवाई की जरूरत'
उन्होंने कहा कि हमारे साथ हर वक्त सुरक्षा मौजूद रहती है। लेकिन अगर ये ना हो और मुझे रात में अकेले पैदल जाना पड़े, या पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जाना पड़े तो दो बार सोचना पड़ेगा। इस तरह के मामले में जल्द से जल्द और कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। 

दोषियों को मिले कड़ी सजा- हेमा मालिनी
मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा, मेरा सुझाव है कि दोषियों को कड़ा सजा मिलनी चाहिए। उन्हें हमेशा के लिए जेल में डाल देना चाहिए। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

EU-India Summit 2026: फ्री ट्रेड, डिफेंस और डेमोक्रेसी-दिल्ली में तय होने वाला है नया रोडमैप
PM मोदी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर युवाओं और MY-भारत वॉलंटियर्स से क्या की खास अपील? पढ़ें पत्र