शिवसेना के 56 में से 35 विधायक पार्टी आलाकमान से चल रहे नाखुश; नारायण राणे

Published : Jan 12, 2020, 04:13 PM IST
शिवसेना के 56 में से 35 विधायक पार्टी आलाकमान से चल रहे नाखुश; नारायण राणे

सार

थाणे. महाराष्ट्र में सरकार बनने के करीब 2 महीने बाद एक बार फिर हलचल देखने को मिल सकती है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा कोटे से राज्यसभा सांसद नारायण राणे ने दावा किया है कि शिवसेना ने 56 में से 35 विधायक पार्टी आलाकमान से संतुष्ट नहीं हैं। इसलिए वे नाराज चल रहे हैं।   

थाणे. महाराष्ट्र में सरकार बनने के करीब 2 महीने बाद एक बार फिर हलचल देखने को मिल सकती है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा कोटे से राज्यसभा सांसद नारायण राणे ने दावा किया है कि शिवसेना ने 56 में से 35 विधायक पार्टी आलाकमान से संतुष्ट नहीं हैं। इसलिए वे नाराज चल रहे हैं। 

राणे ने शनिवार रात पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा,  इन्हें सरकार बनाने में पांच हफ्ते से ज्यादा का समय लग गया। फिर भी शिवसेना एनसीपी और कांग्रेस की सरकार ठीक से काम नहीं कर रही। 

'एक बार फिर भाजपा की सरकार बनेगी'
पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि महाराष्ट्र में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनेगी। राणे ने कहा, भाजपा के 105 विधायक हैं। वहीं, शिवसेना के 56, उनमें से 35 नाराज चल रहे हैं। 
ठाकरे पर साधा निशाना
राणे ने कहा, ठाकरे सरकार ने किसानों की कर्जमाफी का वादा किया था, यह भी खोखला निकला। उन्होंने नहीं बताया कि यह कब तक लागू होगा। उन्होंने कहा, हम ऐसी सरकार से और क्या उम्मीद कर सकते हैं। 

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: 9वें दिन चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये हमारी चूक, माफ कर दीजिए'
SIR Deadline: यूपी-बंगाल समेत कई राज्यों में बढ़ सकती है डेडलाइन, आज बड़ा फैसला