शिवसेना के 56 में से 35 विधायक पार्टी आलाकमान से चल रहे नाखुश; नारायण राणे

थाणे. महाराष्ट्र में सरकार बनने के करीब 2 महीने बाद एक बार फिर हलचल देखने को मिल सकती है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा कोटे से राज्यसभा सांसद नारायण राणे ने दावा किया है कि शिवसेना ने 56 में से 35 विधायक पार्टी आलाकमान से संतुष्ट नहीं हैं। इसलिए वे नाराज चल रहे हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 12, 2020 10:43 AM IST

थाणे. महाराष्ट्र में सरकार बनने के करीब 2 महीने बाद एक बार फिर हलचल देखने को मिल सकती है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा कोटे से राज्यसभा सांसद नारायण राणे ने दावा किया है कि शिवसेना ने 56 में से 35 विधायक पार्टी आलाकमान से संतुष्ट नहीं हैं। इसलिए वे नाराज चल रहे हैं। 

राणे ने शनिवार रात पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा,  इन्हें सरकार बनाने में पांच हफ्ते से ज्यादा का समय लग गया। फिर भी शिवसेना एनसीपी और कांग्रेस की सरकार ठीक से काम नहीं कर रही। 

Latest Videos

'एक बार फिर भाजपा की सरकार बनेगी'
पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि महाराष्ट्र में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनेगी। राणे ने कहा, भाजपा के 105 विधायक हैं। वहीं, शिवसेना के 56, उनमें से 35 नाराज चल रहे हैं। 
ठाकरे पर साधा निशाना
राणे ने कहा, ठाकरे सरकार ने किसानों की कर्जमाफी का वादा किया था, यह भी खोखला निकला। उन्होंने नहीं बताया कि यह कब तक लागू होगा। उन्होंने कहा, हम ऐसी सरकार से और क्या उम्मीद कर सकते हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

मुजफ्फरपुर में पानी के बीच एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर क्रैश, देखें हादसे के बाद का पहला वीडियो
ईरान के किस नेता को अब मौत की नींद सुलाने जा रहा इजराइल, ये है वो नाम
लटकती तोंद हफ्तों में हो जाएगी अंदर, करें ये आसान उपाय #Shorts #GreenCoffee
Congress LIVE: श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने हरियाणा के जुलाना में जनता को संबोधित किया।
दुश्मनों पर काल बनकर क्यों कहर बरपा रहा इजराइल, ये हैं वो 15 वजह